TN में सामने से टकरा गईं 2 सरकारी बस-11 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख-मुआवजे का ऐलान

Published : Dec 01, 2025, 10:09 AM IST
Visuals from accident site in Sivaganga (File Photo/ANI)

सार

तमिलनाडु के शिवगंगा में दो बसों की टक्कर से 11 लोगों की मौत और 20+ घायल हो गए। PM मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख व घायलों को 50,000 रुपये की मदद का ऐलान किया। राज्य सरकार ने भी 3 लाख रुपये की राहत राशि घोषित की।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में एक दिन पहले दो सरकारी बसों की टक्कर में मारे गए कम से कम 11 लोगों की मौत पर दुख जताया। उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से हर मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की मदद देने का ऐलान किया।

पीएम मोदी ने कहा, "तमिलनाडु के शिवगंगा में हुए हादसे में लोगों की जान जाना बहुत दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। PMNRF से हर मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये की मदद दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।"

30 नवंबर को शाम करीब 5 बजे कांगेयम से कराईकुडी जा रही तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम की एक बस और कराईकुडी से डिंडीगुल जा रही एक दूसरी सरकारी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। अब तक 11 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है और 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि घायलों को कराईकुडी सरकारी अस्पताल, तिरुपत्तूर सरकारी अस्पताल और शिवगंगा सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की तरफ से घोषित राहत पैकेज के अनुसार, मृतकों के परिवारों को राज्य के मंत्रियों शिवशंकर और केआर पेरिया करुप्पन से 3-3 लाख रुपये भी मिले। स्टालिन ने इस त्रासदी में हुई मौतों पर दुख जताया और कहा कि उन्होंने शिवगंगा के जिला कलेक्टर और जिला प्रभारी मंत्री केआर पेरियाकरुप्पन को तुरंत दुर्घटना स्थल पर भेजा था, ताकि सभी प्रभावित लोगों को सही मेडिकल मदद मिल सके।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला