पीएम मोदी ने की आर्थिक पैकेज की तारीफः बोले-किसान, छोटे व्यापारियों के साथ टूरिज्म और हेल्थ सेक्टर होगा मजबूत

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीमारमण ने सोमवार को कोरोना महामारी की दूरी लहर के बाद आर्थिक पैकेज का ऐलान किया। केंद्रीय वित्त मंत्री व राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर कई बडे़ ऐलान किए हैं। देश की इकोनामी को बूस्ट करने के लिए आर्थिक राहत के कई ऐलान किए गए हैं। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद इस आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 28, 2021 2:05 PM IST

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने कहा कि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो घोषणाएं की है उससे सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि होगी। हेल्थ सेक्टर में विशेष रूप से अल्प-सेवा वाले क्षेत्रों में, मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में निजी निवेश को बढ़ावा देने और महत्वपूर्ण मानव संसाधनों को बढ़ाने के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। हमारे बच्चों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

किसानों को भी इस पैकेज में काफी महत्व मिला

पीएम मोदी ने वित्त मंत्रालय के ऐलान की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे किसानों की मदद करने को महत्व दिया गया है। कई बड़ी घोषणा की गई है जो उनकी लागत को कम करती हैं और उनकी आय में वृद्धि करेगी। इन घोषणाओं से कृषि गतिविधियों में अधिक लचीलापन आएगा और इस सेक्टर में स्थिरता लाने में मदद मिलेगी।

 

छोटे उद्यमियों को कारोबार विस्तार और घाटे से उबरने में मिलेगी मदद

हमारे छोटे उद्यमियों और स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए इन घोषणाओं में काफी कुछ है। आर्थिक पैकेज से वे अपनी व्यावसायिक गतिविधियों को बनाए रखने के साथ साथ उनका विस्तार भी करने में सफल होंगे।

टूरिज्म सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा

पीएम मोदी ने कहा कि पर्यटन से जुड़े लोगों की मदद के लिए वित्तीय सहायता सहित कई पहल की जा रही हैं। उपायों से आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है जिससे उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देने और रोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी।

Read this also: हेल्थ के लिए 50000 करोड़ तो 100 करोड़ से टूरिज्म में आएगा बूम, जानिए छोटे व्यापारियों लिए क्या हुई घोषणा


 

Share this article
click me!