बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की बैठक: जेपी नड्डा दे रहे थे भाषण, लोग लगाने लगे मोदी..मोदी के नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के शीर्ष नेता बैठक में भाग लेने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं। बीजेपी के नेता का मकसद है आगामी चुनावों को लेकर गहन चर्चा करें और मिशन 400 को हासिल करें।

sourav kumar | Published : Feb 17, 2024 9:08 AM IST / Updated: Feb 17 2024, 04:55 PM IST

नई दिल्ली।  भाजपा का दो दिन का राष्ट्रीय अधिवेशन नई दिल्ली के भारत मंडपम में हो रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के अन्य नेता शामिल हो रहे हैं। शनिवार को पीएम भारत मंडपम पहुंचे तो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद मोदी ने विकास यात्रा पर लगी प्रदर्शनी देखी। बीजेपी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को मद्देनजर रखते हुए दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजन किया है।

जेपी नड्डा के भाषण के दौरान लगे मोदी..मोदी के नारे
राष्ट्रीय अधिवेशन में जेपी नड्डा भाषण दे रहे थे। इस दौरान लोगों ने मोदी है तो मुमकिन है, मोदी..मोदी और जय श्रीराम जैसे नारे लगाए। लोगों को नारे लगाता देख पीएम मोदी ने हाथ जोड़ लिए। जेपी नड्डा ने कहा, "7 दशक के भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के इतिहास में हमने हर कालखंड ​देखा है। हमने संघर्ष का काल देखा है। हमने उपेक्षा का काल देखा है। जमानत बचाने के लिए चुनाव लड़ने वाला काल देखा है। आपातकाल देखा है और चुनाव में हारने और जीतने का काल भी देखा है। हमें इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछला दशक जो गुजरा, वो उपलब्धियों से भरा हुआ है।"

नड्डा ने कहा, "आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है। 2014 से पहले सिर्फ 5 प्रदेशों में हमारी सरकारें थी। हम लंबे समय तक 5-6 पर रूके हुए थे। 2014 के बाद आज 17 प्रदेशों में NDA की सरकारें हैं। 12 राज्यों में भाजपा की सरकार है। 2014 से पहले लोग हमारा मजाक उड़ाते थे। कहते थे कि केंद्र में सरकार कब बनाएंगे, वो सोचते थे कि ये संभव नहीं है। 2014 के बाद हमारी सरकार बनी। 2019 में फिर से हमारी सरकार बनी।"

 

 

बीजेपी ने शेयर की तस्वीरें

दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित बीजेपी के अधिवेशन में आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी के लिए देश भर से 11,500 भाजपा प्रतिनिधी शामिल हो रहे हैं। बता दें कि इस वक्त बीजेपी देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और बीते 10 साल से देश में बीजेपी की सरकार है। बीजेपी ने अधिवेशन से जुड़ी कुछ तस्वीरे भी पार्टी के सोशल मीडिया आकाउंट एक्स पर पोस्ट की है, जिसमें पीएम मोदी का स्वागत करते हुए दिखाया गया है। मुख्य स्टेज पर मोदी के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी नजर आ रहे हैं।

 

 

अधिवेशन की महत्वपूर्ण बातें

बीजेपी पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद ने बैठक के बारे में जानकारी साझा करते हुए जानकारी दी कि राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक दोपहर 3 बजे शुरू होगी। सबसे पहले पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का उद्घाटन भाषण होगा और अंतिम में PM मोदी समापन भाषण देंगे। इस दौरान बैठक में दो प्रस्ताव पेश किए जाएंगे. इसके अलावा 2047 तक विकसित भारत की ब्लूप्रिंट तैयार की गई है। बता दें कि बीते दशकों में दो बार राष्ट्रीय परिषद की बैठकों को आयोजन लोकसभा चुनाव के पहले हो चुका है, जिसमें लगभग 3000 हजार लोगों ने भाग लिया था।

ये भी पढ़ें: Mallikarjun Kharge:मल्लिकार्जुन खड़गे के विपक्षी दल के नेताओं के प्रलोभन वाले सवाल पर PM मोदी का जवाब, जानें

Share this article
click me!