
PM Modi In Brasillia: ब्रिक्स समिट में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को रियो डी जनेरियो से ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे। यहां उनका स्वागत पारंपरिक भारतीय अंदाज में भव्य तरीके से किया गया। शिव तांडव स्तोत्र की गूंज और शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति से पूरा वातावरण सांस्कृतिक उल्लास से भर उठा। स्वागत समारोह में भारतीय संस्कृति की झलक देखते ही बन रही थी, जिसने माहौल को और भी खास बना दिया।
ब्रिक्स सम्मेलन के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण संरक्षण, COP-30 सम्मेलन और वैश्विक स्वास्थ्य जैसे अहम विषयों पर बात की । पीएम मोदी ने दो टूक कहा "मानव और पृथ्वी का स्वास्थ्य एक-दूसरे से गहराई से जुड़ा है। कोरोना महामारी ने ये साबित कर दिया कि बीमारी किसी देश की सीमाओं या पासपोर्ट-वीजा की मोहताज नहीं होती और इसका समाधान भी सबको मिलकर निकालना होता है।"
ब्रिक्स देशों ने भी इस सम्मेलन में मिलकर 31 पेज और 126 बिंदुओं वाला एक विस्तृत संयुक्त घोषणापत्र जारी किया, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले और ईरान पर इजरायली हमले की निंदा की गई। इससे पहले 1 जुलाई को QUAD देशों भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों की बैठक में भी पहलगाम हमले की आलोचना की गई थी।
पीएम मोदी ने इस मंच से कहा, "पहलगाम का आतंकी हमला केवल भारत पर नहीं, पूरी मानवता पर हमला है। आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाना कोई विकल्प नहीं, बल्कि हमारी प्राथमिकता और सिद्धांत होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: RSS की ऑल इंडिया प्रचारक बैठक में बोले मोहन भागवत, शताब्दी वर्ष में हर गांव-शहर तक पहुंचेगा संघ
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS में शामिल होने की इच्छा जताने वाले नए देशों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का एलान कर दिया, जिससे वैश्विक भू-राजनीतिक समीकरणों में एक नया मोड़ आने की संभावना है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.