G20 Summit: पीएम मोदी ने मंत्रियों को 'G20 India App' डाउनलोड करने की दी सलाह, खासियत जानकर दंग रह जाएंगे

Published : Sep 06, 2023, 08:56 PM ISTUpdated : Sep 06, 2023, 08:57 PM IST
PM Modi

सार

भारत की अध्यक्षता में 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं दिल्ली को जबरदस्त तरीके से सजाया-संवारा गया है।

G20 India App. नई दिल्ली में शुरू होने जा रहे जी20 शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों से कहा है कि वे G20 India App को डाउनलोड करें। इसी सप्ताह जी20 का सम्मेलन होना है और सभी मंत्रियों से कहा गया है कि वे जी20 इंडिया मोबाइल ऐप अपने मोबाइल फोन पर जरूर डाउनलोड कर लें। नई दिल्ली में आयोजित काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने यह सलाह सभी मंत्रियों को दी है। उन्होंने कहा है कि यह ऐप मंत्रियों को विदेशी मेहमानों से बातचीत करने और मिलने की सहूलियत देगा।

विदेश मंत्रालय ने जारी किया है यह ऐप

जी20 समिट के लिए विशेष तौर पर तैयार किए गए इस ऐप को भारतीय विदेश मंत्रालय ने जारी किया है। ऐप का नाम जी20 इंडिया है और यह भारत डिजिटल इंडिया पहल का ही हिस्सा है, जिसके बारे में दुनिया के दिग्गज देश भी जानेंगे। यह ऐप सभी डेलीगेट्स को यहां होने वाले सारे इवेंट्स, वेन्यू आदि की सटीक जानकारी देगा। इसमें जी20 इंडिया 2023 के कैलेंडर, रिसोर्सेज, मीडिया और इनसाइटफुल डिटेल्स हैं। यह ऐप जी20 में भाग ले रहे डेलीगेट्स को हर अपडेट देता रहेगा और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना होगा।

भारत की तकनीकी प्रगति का प्रमाण

यह ऐप भारत की डिजिटल तकनीकी प्रगति का भी प्रमाण है। जी20 जैसे बड़े इंटरनेशनल इवेंट्स के दौरान यह ऐप सभी तरह की जानकारियों से लैस है। यह एप जी20 के लिए भारत की अध्यक्षता तक काम करेगा। फिलहात जी20 का शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार तक इस ऐप को दुनिया भर के 15,000 मोबाइल सेट पर डाउनलोड किया जा चुका है। यह ऐप भारतीय और विदेशी डेलीगेट्स को आपस में इंटरेक्शन की भी सुविधा देगा। साथ ही यह 24 भाषाओं में सभी तरह की इंफार्मेशन देगा। इससे विदेशी डेलीगेट्स को उनकी अपनी भाषा में सारी डिटेल्स आसानी से मिल जाएंगी यानि जी20 समिट के दौरान भाषा किसी तरह की परेशानी नहीं बनने वाली है।

यह भी पढ़ें

G20 Summit से पहले पीएम मोदी के 3 दिन, कैसे इतने टाइट शेड्यूल में काम करते हैं हमारे प्रधानमंत्री?

 

PREV

Recommended Stories

दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला
Modi Assam Visit: 20-21 दिसंबर को असम दौर पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम