दिल्ली यूनिवर्सिटी में हिमालय अध्ययन केंद्र के डायरेक्टर बने प्रो. विंध्यासिनी पांडेय

बनारस के रहने वाले प्रोफेसर विंध्यवासिनी पांडेय को दिल्ली यूनिवर्सिटी के केंद्रीय हिमालय अध्ययन केंद्र का निदेशक नियुक्त किया गया है। उन्हें बीते 5 सितंबर को डायरेक्टर पद पर मनोनीत किया गया है।

Prof Vidhyavasini Pandey. बनारस के प्रोफेसर विंध्यवासिनी पांडेय को दिल्ली यूनिवर्सिटी के केंद्रीय हिमालय अध्ययन केंद्र का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। उन्हें बीते 5 सितंबर को डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया गया। वर्तमान में वे दिल्ली यूनिवर्सिटी में भूगोल विभाग के प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत हैं। प्रोफेसर पांडेय की बात करें तो उनका प्रकृति से बड़ा ही गहरा जुड़ाव रहा है। प्रोफेसर विंध्यवासिनी पांडेय का जन्म बनारस के दानगंज बाजार, चोलापुर ब्लॉक के सुल्तानीपुर गांव में हुआ है।

हिमालय क्षेत्र का अध्ययन करती है यह संस्था

Latest Videos

दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिमालयन केंद्र की बात करें तो यह संस्था हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश, भूटान, नेपाल, तिब्बत और अन्य हिमालयी राज्यों और प्रदेशों के साथ हिमालय क्षेत्र की विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करती है। इस केंद्र का उद्देश्य हिमालय के इतिहास, भूगोल, समाज, अर्थव्यवस्था, राजनीति, संस्कृति, पारंपरिक ज्ञान, जैव संसाधन, पर्यावरण और सतत विकास से संबंधित क्षेत्रों का अध्ययन करना है। यह संस्था हिमालय के लिए समर्पित बहु-विषयक अनुसंधान केंद्र की तरहव काम करता है। यहां पर रिसर्च प्रोजेक्ट्स, सेमिनार्स, कार्यशालाएं और अन्य शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। साथ ही हिमालय क्षेत्र के विभिन्न पहलुओं पर विचार किया जाता है। कुल मिलाकर यह संस्था हिमालय क्षेत्र के लिए समृद्धि स्रोत के रूप में कार्य करती है और छात्रों-रिसर्चर्स को इस क्षेत्र में उनके अध्ययन और अनुसंधान के लिए नए अवसर उपलब्ध कराती है।

कौन हैं प्रोफेसर विंध्यवासिनी पांडेय

प्रोफेसर विंध्यवासिनी पांडेय की प्रारंभिक शिक्षा बनारस से हुई। उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रहण की है। इनके निर्देशन में अभी तक 10 से अधिक छात्रों ने पीएचडी किया है। प्रो. पांडेय दो दर्जन से अधिक छात्रों को एमफिल करा चुके हैं। 10 से अधिक पुस्तकों का लेखन इन्होंने ही किया है। 100 से अधिक शोध पत्र का लेखन इन्होंने किया है। उनको 50 से अधिक फील्ड वर्क का अनुभव है। भूगोल विभाग में प्रोफेसर के साथ साथ ये दिल्ली विश्वविद्यालय में डीन वर्क, प्रोवोस्ट इंटरनेशनल हास्टल दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे महत्वपूर्ण पद पर भी रहे हैं। केंद्रीय हिमालय अध्ययन केंद्र के डायरेक्टर बनने पर प्रो. विंध्यवासिनी पांडेय ने कहा कि आम लोगों तक हिमालय के बारे में लोगों में जागरूकता लाना ही हमारा पहला उदेश्य रहेगा।

यह भी पढ़ें

प्रल्हाद जोशी ने सोनिया गांधी को दिया जवाब, कहा- ‘आप क्यों अनावश्यक विवाद पैदा कर रही हैं’

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport