गुरूवयूर मंदिर में सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शामिल हुए PM मोदी, नवदंपति को दीं शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानि 17 जनवरी को केरल के दौरे पर हैं। सुबह-सुबह पीएम मोदी ने त्रिशूर के गुरूवयूर मंदिर में पूजा दर्शन किया है। इसके बाद वे अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी की बेटी की शादी में भी शामिल हुए।

 

Manoj Kumar | Published : Jan 17, 2024 7:30 AM IST

PM Modi Kerala Visit. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल दौरे पर हैं और बुधवार सुबह उन्होंने त्रिशूर के प्रसिद्ध गुरूवयूर मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान वे मंदिर में ही कल्याण मंडपम पहुंचे जहां पर अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी की बेटी भाग्या सुरेश की शादी हो रही थी। पीएम मोदी ने नव दंपति को वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने मंदिर परिसर में करीब 1 घंटा बिताया। इसके बाद वे त्रिरिप्रयार श्री रामास्वामी मंदिर में भी दर्शन के लिए पहुंचे। केरल की पारंपरिक पोशाक पहने प्रधानमंत्री ने मंदिर में कमल की कलियों से थुलाभरम रस्म भी निभाई और आध्यात्मिक गतिविधियों में लगभग एक घंटा बिताया।

भाग्य सुरेश के दूल्हे मवेलिककारा के रहने वाले बिजनेसमैन श्रेयस मोहन हैं। जुलाई में इस जोड़े की सगाई हुई थी और उनकी शादी ने पीएम मोदी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी रही। बंधन बंधन समारोह के दौरान स्टार मोहनलाल, ममूटी, दिलीप और खुशबू जैसी हस्तियां भी मौजूद रहीं।

Latest Videos

 

 

इन योजनाओं का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

केरल दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई महत्वपू्र्ण प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दिखाएंगे। वे करीब 4,000 करोड़ की योजनाओं की शुरूआत करेंगे। इनमें कोचीन डाकयार्ड पर न्यू ड्राई डॉक, इंटरनेशनल शिप रिपेयर फैसिलिटी के साथ ही इंडियन ऑयल कारपोरेशन के एलपीजी इंपोर्ट टर्मिनल का भी उद्घाटन शामिल है।

केरल में पीएम मोदी का रोड शो

केरल पहुंचने पर पीएम मोदी ने केपीसीसी जंक्शन से एर्नाकुलम गेस्ट हाउस तक एक विशाल रोड शो किया। वह यहां रात में भी रुके। पीएम मोदी के स्वागत में बड़ी संख्या में बीजेपी सपोर्टर, पार्टी कार्यकर्ता फूल-मालाओं के साथ पहुंचे थे। रोड शो के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन भी खुली गाड़ी में नरेंद्र मोदी के साथ थे। लोगों का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रधानमंत्री लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए चल रहे थे।

यह भी पढ़ें

Watch Video: गुरूवयूर के बाद रामास्वामी मंदिर पहुंचे PM मोदी ने की पूजा, जानें पूरा कार्यक्रम

Share this article
click me!

Latest Videos

Vinesh Phogat ने छोड़ दी रेलवे की नौकरी, जानिए क्या है आगे का प्लान । Bajrang Punia
Hartalika Teej 2024 Vrat Niyam: हरतालिका तीज व्रत में भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, जानें नियम
कोलकाता केस: लेडी डॉक्टर रेप मर्डर में कौन-कौन गुनहगार, आखिर कब पूरी होगी जांच?
Amit Shah LIVE | गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू के पलौरा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया
Ganesh Chaturthi 2024: देखें लालबागचा राजा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली पहली झलक | LaLbaugcha Raja