ऑस्ट्रिया टूर पर PM मोदी ने की नोबेल विजेता एंटोन जिलिंगर से मुलाकात, जानें दोनों में क्या हुई बात?

Published : Jul 11, 2024, 05:52 AM ISTUpdated : Jul 11, 2024, 09:30 AM IST
Pm Modi Austria Visit

सार

इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रिया के दौरे पर हैं। इससे पहले वो रूस के दौरे पर थे। ऑस्ट्रिया टूर के दौरान पीएम मोदी कई तरह के प्रोग्राम में शिरकत की है और कई लोगों से मुलाकात की।

Pm Modi Austria Visit: ऑस्ट्रिया टूर के दौरान पीएम मोदी कई तरह के प्रोग्राम में शिरकत की है और कई लोगों से मुलाकात की। इन सब के बीच पीएम मोदी ने ऑस्ट्रियाई भौतिक विज्ञानी और नोबेल पुरस्कार विजेता एंटोन जिलिंगर से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट भी की उन्होंने लिखा "नोबेल पुरस्कार विजेता एंटोन ज़िलिंगर के साथ एक खास बैठक हुई। क्वांटम फिजिक्स में उनका काम अग्रणी है। ये रिसर्चर और नई पीढ़ियों का मार्गदर्शन करता रहेगा। नॉलेज और सीखने के प्रति उनका जुनून साफ झलकता था। मैंने नेशनल क्वांटम मिशन जैसे भारत की कोशिश के बारे में बात की हम तकनीक और नवाचार के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र का पोषण कैसे कर रहे हैं। इसके अलावा मुझे बेहद मार्मिक संदेश के साथ उनकी पुस्तक पाकर भी खुशी हुई।"

 

 

ऑस्ट्रियाई फिजिक्स विज्ञानी और नोबेल पुरस्कार विजेता एंटोन ज़ेलिंगर ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि ये एक बहुत ही सुखद मुलाकात रही। हमने क्वांटम इंफॉर्मेशन, क्वांटम टेक्नोलॉजी और क्वांटम फिजिक्स के बेसिक विचारों की संभावनाओं के बारे में बात की। उनमें एक ऐसी विशेषता है, जो आज की दुनिया में ज्यादातर नेताओं में होने चाहिए। मैंने उन्हें (पीएम मोदी) को एक बहुत ही आध्यात्मिक व्यक्ति के रूप में अनुभव किया। बता दें कि एंटोन ज़िलिंगर को साल 2022 में फिजिक्स के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रिया में प्रवासी भारतीयों से बोले मोदी-'हमने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिए, हमेशा शांति दी'

PREV

Recommended Stories

कोलकाता में बनी Lionel Messi की 70-फीट ऊंची मूर्ति, 14 साल बाद भारत में फुटबॉल के दिग्गज
गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान