पीएम मोदी के फ्लैगशिप प्रोग्राम आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat Yojna) ने देश की गरीब जनता को नई जिंदगी दी है। यही वजह है इस योजना का लाभ पाने वाले पीएम मोदी के लिए दुआएं दे रहे हैं।
Ayushman Bharat Yojna. पीएम मोदी के फ्लैगशिप प्रोग्राम आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat Yojna) ने देश की गरीब जनता को नई जिंदगी दी है। यही वजह है इस योजना का लाभ पाने वाले पीएम मोदी के लिए दुआएं दे रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक ऑटो चालक भाजपा का झंडा लगाकर चल रहा है और पीएम मोदी को लंबी उम्र की दुआ दे रहा है। जितेश जेठनंदानी ने यह ट्वीट शेयर किया है।
क्या है वीडियो में
ट्वीटर यूजर ने लिखा है कि ऑटो चला रहे इनकी तस्वीरें देखिए। यह कोई बीजेपी कार्यकर्ता नहीं है। यह व्यक्ति आयुष्मान भारत योजना का लाभार्थी है। लाभ पाने के बाद यह व्यक्ति कह रहा है कि वाहे गुरू पीएम नरेंद्र मोदी को लंबी और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दें। आयुष्मान भारत योजना ने कई लोगों के जीवन को बदल दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत देश में हॉस्पिटल्स और क्लीनिक्स का मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है, जहां पर गरीब से गरीब व्यक्ति भी 5 लाख रुपए तक का ईलाज करा सकते हैं। इस योजना के तहत गंभीर बीमारियों का भी ईलाज संभव है।
क्या है आयुष्मान भारत योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरूआत 2018 में की। तब बजट में आयुष्मान भारत योजना का ऐलान किया गया। इस योजना के तहत 10 करोड़ गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए प्रतिवर्ष का स्वास्थ्य बीमा कवर देना है। ग्रामीण स्तर पर यह योजना काफी सफल रही है। इस योजना के तहत देश में 1 लाख से ज्यादा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स स्थापित किए जा रहे हैं। वहीं कई निजी हॉस्पिटल्स में आयुष्मान कार्ड के आधार पर मुफ्त ईलाज की सुविधा लोगों को मिल रही है।
यह भी पढ़ें