अब सावरकर पर फंसे राहुल: कोर्ट पहुंचे सावरकर के पोते सात्यकी, कहा- 'राहुल गांधी को बताना होगा किस किताब में पढ़ी झूठी बातें'

Published : Apr 13, 2023, 10:43 AM ISTUpdated : Apr 13, 2023, 10:45 AM IST
savarkar

सार

विनायक दामोदर सावरकर (VD Savarkar) के पोते सात्यकी सावरकर (Satyaki Savarkar) ने महाराष्ट्र में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का दावा ठोंका है।

VD Savarkar Grandson. हिंदुत्व के पैरोकार रहे विनायक दामोदर सावरकर (VD Savarkar) के पोते सात्यकी सावरकर (Satyaki Savarkar) ने महाराष्ट्र में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का दावा ठोंका है। सात्यकी ने आरोप लगाया है कि हाल ही में लंदन में भाषण के दौरान राहुल गांधी वीर सावरकर के खिलाफ गलत और झूठे आरोप लगाए हैं।

कोर्ट में दायर की याचिका

सात्यकी सावरकर ने कहा कि उनके वकील ने सिटी कोर्ट का रूख किया है और आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत आपराधिक मानहानि की शिकायत दी है। कहा कि कोर्ट के अधिकारी मौजूद नहीं थे, इस वजह से हमें फिर से शनिवार को बुलाया गया है। अभी हमें केस नंबर नहीं मिला लेकिन शनिवार को हमें केस नंबर मिल जाएगा। सात्यकी ने एजेंसी को बताया कि हमने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया है क्योंकि उन्होंने लंदन में मेरे दादा विनायक दामोदर सावरकर पर गलत आरोप लगाए थे।

सात्यकी ने क्या कहा

सात्यकी ने बातचीत के दौरान कहा कि लंदन में इंडियन डायस्पोरा में सावरकर विषय पर बात करते हुए उक्त टिप्पणियां की हैं। राहुल गांधी ने उस वक्त कहा कि वीडी सावरकर ने अपनी किताब में इस बात का जिक्र किया है कि उनके पांच-छः दोस्तों ने जब एक मुस्लिम व्यक्ति को मारापीटा तो उन्हें खुशी महसूस हुई। राहुल गांधी ने अपनी स्पीच के दौरान कहा कि क्या यह क्रूर कृत्य नहीं है। सात्यकी ने कहा कि राहुल गांधी की यह पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद है। वीडी सावरकर की जिंदगी में ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं थी। सात्यकी ने यह भी कि उनके दादा लोकतंत्र में विश्वास रखते थे और मुस्लिमों से साइंटिफिक एप्रोच अपनाने की बात कहते थे।

आरोपों पर क्या बोले सात्यकी

वीडी सावरकर के पोते सात्यकी ने कहा कि राहुल गांधी के यह आरोप झूठे, मनगढंत और उनकी बेइज्जती करने की नियत से लगाए गए। जब उन्होंने सावरकर की छवि खराब करने की कोशिश की तो हमें लगा कि अब चुप नहीं बैठना चाहिए। यही वजह रही कि हमने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सात्यकी ने दावा किया कि वीडी सावरकर ने किसी किताब में तथाकथित बात का कोई जिक्र नहीं किया है। अब राहुल गांधी कोर्ट में आएं और बताएं कि उन्होंने कहां पर यह बातें पढ़ीं। हमने राहुल गांधी के स्टेटमेंट की कॉपी भी कोर्ट को मुहैया कराई है।

यह भी पढ़ें

राहुल गांधी मानहानि मामला: सजा रोकने की अपील पर होगी सुनवाई, सेशन कोर्ट से पहले ही राहुल को मिल चुकी है जमानत

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला