राहुल गांधी मानहानि मामला: सजा रोकने की अपील पर होगी सुनवाई, सेशन कोर्ट से पहले ही राहुल को मिल चुकी है जमानत

कांग्रेस लीडर राहुल गांधी को मानहानि केस (Rahul Gandhi Defamation Case) में सूरत कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। लेकिन अब वे सजा पर रोक लगाने की अपील दायर कर चुके हैं, जिस पर 13 अप्रैल को सूरत कोर्ट में सुनवाई की जाएगी।

Rahul Gandhi Defamation Case. कांग्रेस लीडर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मानहानि केस (Rahul Gandhi Defamation Case) में सूरत कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। लेकिन अब वे सजा पर रोक लगाने की अपील दायर कर चुके हैं, जिस पर 13 अप्रैल को सूरत कोर्ट में सुनवाई की जाएगी। इस मामले में कोर्ट ने शिकायत करने वाले पूर्णेश मोदी को नोटिस जारी किया था और 10 अप्रैल तक जवाब मांगा था। रिपोर्ट्स की मानें इस सुनवाई के दौरान राहुल का कोर्ट में हाजिर रहना जरूरी नहीं है।

राहुल को मिल चुकी है जमानत

Latest Videos

जानकारी के लिए बता दें कि मानहानि केस में राहुल गांधी दोषी करार दिए गए हैं और उन्हें 2 साल की सजा भी सुनाई गई है। इसके बाद के घटनाक्रम में उनकी संसद सदस्यता भी रद्द की जा चुकी है। वहीं बीते 3 अप्रैल को कोर्ट ने 15 हजार के निजी मुचलके पर राहुल गांधी को अंतरिम जमानत दे दी थी। इसके बाद राहुल गांधी ने सूरत कोर्ट में एक मुख्य याचिका और दो आवेदन लगाए हैं। पिछली बार जब राहुल गांधी कोर्ट पहुंचे थे तो उनके साथ बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। तब बीजेपी ने इसे राहुल गांधी की दबाव टैक्टिस करार दिया था।

राहुल गांधी की याचिका में क्या है

राहुल गांधी ने मुख्य याचिका में कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है और इस मामले पर सुनवाई 3 मई को होने वाली है। वहीं पहले आवेदन में सजा पर स्टे लगाने की डिमांड की गई है। कोर्ट ने इसे स्वीकार किया और अंतरिम जमानत ग्रांट की है। कोर्ट ने यह भी कहा कि राहुल गांधी के आवेदन पर फैसला आने तक जमानत जारी रहेगी। वहीं दूसरे आवेदन में कांग्रेस ने दोष सिद्धि पर स्टे लगाने की मांग की है। इस पर कोर्ट ने कहा है कि दूसरे पक्ष को भी सुना जाएगा। फिर कोर्ट ने शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया, इसी पर 13 अप्रैल को सुनवाई की जानी है।

यह भी पढ़ें

रोजगार मेला: 71 हजार युवाओं को अप्वाइंटमेंट लेटर देंगे पीएम मोदी, कर्मयोगी कोर्स है भविष्य की राह

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
2 सेकेंड और नौकरानी से राजकुमारी बनीं उर्फी #Shorts