सोशल मीडिया पर पीएम मोदी vs राहुल गांधीः इंस्टाग्राम पर व्यूज के मामले में पीएम मोदी से कोसों दूर हैं राहुल गांधी

पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच सोशल मीडिया के फॉलोअर्स की तुलना की जाए तो प्रधानमंत्री काफी बड़ी लीड के साथ आगे हैं।

PM Modi Vs Rahul Gandhi on social media: पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच सोशल मीडिया के फॉलोअर्स की तुलना की जाए तो प्रधानमंत्री काफी बड़ी लीड के साथ आगे हैं। पिछले एक महीने में ट्वीटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर पीएम के जितनी व्यूअरशिप और एंगेजमेंट मिले हैं, उससे दूर-दूर तक राहुल गांधी तक नहीं रहे। आइए जानते हैं किसकी किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर क्या रही स्थिति...

ट्विटर पर एक महीना में राहुल से तीन गुना अधिक एंगेजमेंट पीएम का

Latest Videos

पीएम मोदी के ट्विटर पर पिछले एक महीना में लगभग 79.9 लाख एंगेजमेंट मिले। जबकि राहुल गांधी के ट्विटर पर पिछले 1 महीने में लगभग 23.43 लाख एंगेजमेंट मिले। पीएम मोदी के ट्विटर को पिछले 3 महीनों में लगभग 2.77 करोड़ एंगेजमेंट मिले जबकि राहुल गांधी के ट्विटर को पिछले 3 महीनों में लगभग 58.23 लाख एंगेजमेंट मिले।

फेसबुक पर एक साल में डेढ़ गुना एंगेजमेंट

पीएम मोदी के फेसबुक पर पिछले 1 महीने में लगभग 57.89 लाख एंगेजमेंट मिले जबकि राहुल गांधी के फेसबुक पर पिछले 1 महीने में लगभग 28.38 लाख एंगेजमेंट मिले। पीएम मोदी के फेसबुक को इस साल लगभग 3.25 करोड़ एंगेजमेंट मिले जबकि राहुल गांधी के फेसबुक को इस साल लगभग 1.88 करोड़ एंगेजमेंट मिले।

यूट्यूब पर पीएम को इस महीना राहुल गांधी से पांच गुना व्यूज

पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल को पिछले 1 महीने में लगभग 25.46 करोड़ व्यूज मिले जबकि राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल को पिछले 1 महीने में लगभग 4.82 करोड़ व्यूज मिले। पीएम मोदी के यूट्यूब को इस साल लगभग 75.79 करोड़ व्यूज मिले जबकि राहुल गांधी के यूट्यूब को इस साल लगभग 25.38 करोड़ व्यूज मिले।

Instagram पर यह रही स्थिति...

अब देखिए राहुल गांधी का इंस्टापेज

ट्वीटर पर पीएम के सबसे अधिक फॉलोअर्स

ट्विटर या एक्स पर 9.08 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स नरेंद्र मोदी के हैं। दूसरे नंबर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्थान है। उसके पास 3.3 करोड़ फॉलोअर्स हैं। इसके बाद अरविंद केजरीवाल (2.7 करोड़ फॉलोअर्स), योगी आदित्यनाथ (2.5 करोड़ फॉलोअर्स) और राहुल गांधी (2.4 करोड़ फॉलोअर्स) का स्थान है। YouTube चैनल्स की बात करें तो नरेंद्र मोदी के पास 1.6 करोड़ फॉलोअर्स हैं। राहुल गांधी के पास 26 लाख फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी को 7.7 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। वहीं, राहुल गांधी के फॉलोअर्स की संख्या 40 लाख है। फेसबुक पर नरेंद्र मोदी के 4.8 करोड़ फॉलोअर्स हैं। वहीं, राहुल गांधी को 66 लाख लोग फॉलो करते हैं।

यह भी पढ़ें:

Big News: डॉक्टर्स अगर नहीं लिखेंगे जेनेरिक दवाइयां तो होगी कार्रवाई, NMC का आदेश-लाइसेंस होगा सस्पेंड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur में PM Modi का ऐतिहासिक भाषण, आजादी के नायकों को लेकर क्या कहा, सुनिए
Odisha Train Accident: Drone से देखिए ट्रेन हादसे की ताजा तस्वीरें, खौफनाक मंजर आया नजर
खूब हुई बात... नागपुर में PM Modi और संघ प्रमुख मोहन भागवत का अलग ही दिखा अंदाज
Amit Shah के सामने बोले Nitish Kumar- दो बार हुई गलती...अब नहीं, पर्टिये के लोग इधर-उधर कर दिए
Nagpur में PM Modi का Road Show, लोगों ने जमकर लगाए ‘Modi-Modi’ के नारे