पीएम मोदी के पास 1.10 करोड़ रु. का घर, नहीं है कोई खुद का वाहन; इन जरियों से होती है उनकी कमाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार को 69वां जन्मदिन हैं। इससे पहले वे सोमवार रात को गुजरात पहुंचेंगे। हर बार की तरह वे इस बार भी जन्मदिन पर मंगलवार को अपनी मां हीरा बा से सुबह 6-7 के बीच में मुलाकात करेंगे। इसके बाद पीएम केवड़िया में नर्मदा बांध का जायजा लेंगे। यहां वे नर्मदा का पूजन भी करेंगे।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार को 69वां जन्मदिन हैं। सबसे पहले उनका कार्यक्रम मां हीरा बा से मुलाकात करके उनसे आशिर्वाद लेने का था। लेकिन उसमें बदलाव करते हुए सबसे पहले पीएम केवड़िया में नर्मदा बांध पहुंचे और नर्मदा का पूजन किया।

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर उनकी संपत्ति के बारे में बता रहे हैं। पीएम के पास कुल 1 करोड़ 41 लाख 36 हजार 119 रुपए की चल संपत्ति है। इसके अलावा गांधीनगर में उनके पास एक घर-जमीन भी है। इसकी कीमत करीब 1.10 करोड़ रु है। मोदी की कुल चल-अचल संपत्ति की बात करें तो उनके पास कुल 2 करोड़ 51 लाख 36 हजार 119 रुपए की संपत्ति है। यह जानकारी पीएम मोदी ने खुद लोकसभा चुनाव के दौरान आयोग में दायर हलफनामे में दी थी।  

Latest Videos

पीएम के पास 38 हजार 750 रुपए की नकदी
हलफनामे के मुताबिक, 31 मार्च 2019 तक मोदी के पास सिर्फ 38 हजार 750 रुपए की नकदी थी। उनके पास 1 करोड़ 27 लाख 81 हजार 874 रुपए के फिक्स डिपोजिट हैं। इसके अलावा मोदी के पास गांधीनगर स्टेट बैंक में एक अकाउंट भी है। इसमें 4 हजार 143 रुपए जमा हैं।

मोदी के पास नहीं है खुद का वाहन
पीएम मोदी के पास चार सोने की अंगूठियां भी हैं। इनका वजन करीब 45 ग्राम है। 31 मार्च 2019 को सोने के भाव के मुताबिक इनकी कीमत 1 लाख 13 हजार 800 रुपए थी। हलफनामे के मुताबिक, मोदी के पास कोई खुद का वाहन भी नहीं है। मोदी का पीएमओ के ऊपर 1 लाख 40 हजार 895 रुपए बकाया है। मोदी का कमाई का जरिया सिर्फ सरकारी तनख्वाह और उनकी जमा राशि पर बैंक से मिलने वाला ब्याज है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short