
नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 अप्रैल को पीएम मोदी देश को संबोधित कर सकते हैं। इससे पहले उन्होंने 24 मार्च को देश को संबोधित करते हुए 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी।
आगे बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन
मीडिया रिपोर्ट्स में सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर है कि कुछ बदलावों के साथ लॉकडाउन को और आगे बढ़ाया जा सकता है। नए लॉकडाउन में स्कूल-कॉलेज और धर्मस्थल बंद रहने की संभावना है।
- 9 राज्यों के सीएम ने लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की है। पिछले दिनों सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मोदी साफ कर चुके हैं कि देश सोशल इमरजेंसी के दौर से गुजर रहा है। हर किसी की जान बचाना सरकार की प्राथमिकता है। ऐसे में लॉकडाउन को एक साथ नहीं हटाया जा सकता है।
ओडिशा में 30 अप्रैल तक रहेगा लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन पर ओडिशा सरकार ने बड़ा फैसला किया है। ओडिशा में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार से 30 अप्रैल तक ट्रेन और हवाई सेवा शुरू ना करने का अनुरोध किया है। राज्य में शैक्षणिक संस्थान 17 जून तक बंद रहेंगे। ऐसा कदम उठाने वाला देश का पहला राज्य ओडिशा बन गया है।
देश में कोरोना से 229 लोगों की मौत
भारत में 10 अप्रैल की दोपहर 2 बजे कोरोना के कुल 6825 केस सामने आ चुके हैं। 229 लोगों की मौत हो चुकी है। 641 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित हैं। महाराष्ट्र में 1364. तमिलनाडु के 834 और दिल्ली में 720 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.