विस्तारवाद मानसिक विकृति, भारत इसके खिलाफ प्रखर आवाज बन रहा....बॉर्डर से पीएम मोदी का चीन को संदेश

पीएम मोदी हर साल की तरह इस बार भी बॉर्डर पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं। पीएम मोदी इस बार जैसलमेर में लोंगेवाला बॉर्डर पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे हैं। उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और आर्मी चीफ एमएम नरवणे भी मौजूद हैं। भारत ने 1971 में यहां पर पाकिस्‍तानी सेना को धूल चटाई थी।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान के जैसलमेर में लोंगेवाला पोस्ट पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, मैं आज आपके बीच प्रत्येक भारतवासी की शुभकामनाएं लेकर आया हूं, आपके लिए प्यार लेकर आया हूं, आशीष लेकर आया हूं। मैं आज उन वीर माताओं-बहनों और बच्चों को भी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं, उनके त्याग को नमन करता हूं, जिनके अपने सरहद पर हैं। 

प्रधानमंत्री ने कहा, आप भले बर्फीली पहाड़ियों पर रहें या फिर रेगिस्तान में, मेरी दीवाली तो आपके बीच आकर ही पूरी होती है। आपके चेहरों की रौनक देखता हूं, आपके चेहरे की खुशिया देखता हूं, तो मुझे भी दोगुनी खुशी होती है। मोदी ने कहा, हिमालय की बुलंदियां हों, रेगिस्तान का विस्तार हो, घने जंगल हों या फिर समंदर की गहराई हो, हर चुनौती पर हमेशा आपकी वीरता भारी पड़ी है। दुनिया की कोई भी ताकत हमारे वीर जवानों को देश की सीमा की सुरक्षा करने से रोक नहीं सकती है। 

'पूरा देश आपके साथ मजबूती से खड़ा'
प्रधानमंत्री ने कहा, आपके इसी शौर्य को नमन करते हुए आज भारत के 130 करोड़ देशवासी आपके साथ मजबूती से खड़े हैं। आज हर भारतवासी को अपने सैनिकों की ताकत और शौर्य पर गर्व है। उन्हें आपकी अजेयता पर, आपकी अपराजेयता पर गर्व है। 

Latest Videos

अपने हितों से रत्ती भर समझौता नहीं करेगा भारत
पीएम ने कहा, दुनिया का इतिहास हमें ये बताता है कि केवल वही राष्ट्र सुरक्षित रहे हैं, वही राष्ट्र आगे बढ़े हैं जिनके भीतर आक्रांताओं का मुकाबला करने की क्षमता थी। आज दुनिया ये जान रही है, समझ रही है कि ये देश अपने हितों से किसी भी कीमत पर रत्ती भर भी समझौता करने वाला नहीं है। भारत का ये रुतबा, ये कद आपकी शक्ति और आपके पराक्रम के ही कारण है। आपने देश को सुरक्षित किया हुआ है इसीलिए आज भारत वैश्विक मंचों पर प्रखरता से अपनी बात रखता है। 

चीन को दिया संदेश
पीएम ने कहा, आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताकतों से परेशान हैं। विस्तारवाद, एक तरह से मानसिक विकृति है और अठ्ठारहवीं शताब्दी की सोच को दर्शाती है। इस सोच के खिलाफ भी भारत प्रखर आवाज बन रहा है।

आज का भारत  समझने-समझाने की नीति पर विश्वास करता है- पीएम
पीएम मोदी ने कहा, आज भारत की रणनीति साफ है, स्पष्ट है। आज का भारत समझने और समझाने की नीति पर विश्वास करता है लेकिन अगर हमें आजमाने की कोशिश होती है तो, जवाब भी उतना ही प्रचंड मिलता है। 

'लोंगेवाला पोस्ट का नाम सबसे ज्यादा लोगों को याद'
पीएम मोदी ने कहा, देश की सरहद पर अगर किसी एक पोस्ट का नाम देश के सबसे ज्यादा लोगों को याद होगा, अनेक पीढ़ियों को याद होगा, उस पोस्ट का नाम लोंगेवाला पोस्ट है। इस पोस्ट पर आपके साथियों ने शौर्य की एक ऐसी गाथा लिख दी है जो आज भी हर भारतीय के दिल को ​जोश से भर देती है। 

भारत ने लोंगेवाला पर पाकिस्तान को दी थी मात
पीएम के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और आर्मी चीफ एमएम नरवणे भी मौजूद हैं। भारत ने 1971 में यहां पर पाकिस्‍तानी सेना को धूल चटाई थी। जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान की सीमा मिलती है। यहां बॉर्डर पर बीएसएफ की तैनाती है। पिछले साल पीएम मोदी ने 27 अक्टूबर 2019 को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पीएम मोदी ने जवानों के साथ दीवाली मनाई थी। उस वक्त पीएम मोदी आर्मी ड्रेस में जवानों के बीच पहुंचे थे। 

2018 में पीएम मोदी उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मनाने गए थे। 

सैनिकों के लिए भी जलाए एक दीया
दिवाली के मौके पर पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि इस दिवाली, हम उन सैनिकों को सलामी के रूप में एक दीया जलाए, जो निडर होकर हमारे राष्ट्र की रक्षा करते हैं। एक ट्वीट संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, इस दिवाली, हम उन सैनिकों को सलामी के रूप में एक दीया जलाए, जो निडर होकर हमारे राष्ट्र की रक्षा करते हैं। हमारे सैनिकों के साहस के प्रति कृतज्ञता और आभार की भावना के साथ शब्दों से न्याय नहीं किया जा सकता है। हम सीमाओं पर तैनात उन सैनिकों के परिवारों के भी आभारी हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP