पीएम मोदी ने जवानों संग मनाई दिवाली, दुर्गम सीमा पर दिया हौसला

Published : Oct 31, 2024, 03:44 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी ने कच्छ के दुर्गम सर क्रीक क्षेत्र में जवानों के साथ दिवाली मनाई और देश की एकता पर बल दिया। उन्होंने वीर जवानों के साथ 11वीं बार दिवाली मनाई।

PREV
15

पीएम गुरुवार को बीएसएफ, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के जवानों के साथ दिवाली मनाई।प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के कच्छ में सर क्रीक इलाके के लक्की नाला में बीएसएफ, सेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई। इसके पहले प्रधानमंत्री, सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती पर एकता दिवस मनाने के लिए गुजरात के केवड़िया पहुंचे थे।

25

कच्छ के रन में जहां पीएम पहुंचे थे, वहां देश की सुरक्षा में लगे जवान विपरीत परिस्थितियों में रखवाली करते हैं। यह जगह बहुत ही दुर्गम है क्योंकि यहां दिन बहुत गर्म और रातें बहुत ठंडी होती हैं। यहां का इलाका भी चुनौतीपूर्ण है।

35

पीएम मोदी ने कहा कि आज कोई अगर कोई कहता है कि एक हैं तो सेफ हैं तो कुछ लोग इसे गलत बताने लगते हैं। इन लोगों को देश की एकता अखर रही है। हमें ऐसी प्रवृत्ति से पहले से भी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।

45

पीएम मोदी ने कहा कि केवड़िया के एकता नगर में महाराष्ट्र के ऐतिहासिक रायगढ़ किले की छवि भी दिखती है, जो सामाजिक न्याय, देशभक्ति और राष्ट्र प्रथम के संस्कारों की पवित्र भूमि रही है।

55

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 11वीं बार सेना के जवानों के साथ अपनी दीपावली मनायी है। पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी सबसे अधिक बार देश के वीर जवानों के संग अपना त्योहार मनाए हैं।

यह भी पढ़ें:

OTP डेडलाइन बढ़ी: ट्राई की पहल से अब स्पैम व फिशिंग से मिलेगी मुक्ति

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories