"आज का दिन बेहद खास और यादगार...." पीएम मोदी ने INS विक्रांत पर नौसेना कर्मियों के साथ मनाई दीवाली

Published : Oct 20, 2025, 11:55 AM IST
PM Modi Diwali Celebration

सार

PM Modi Diwali Celebration: आज पूरे देश में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खास दिन पर नौसेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई।

PM Modi Diwali Celebration: आज पूरा देश खुशी और उमंग के साथ दिवाली मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार दिवाली का त्योहार नौसेना के बहादुर जवानों के साथ मनाया। वह गोवा और कारवार के तट पर स्थित आईएनएस विक्रांत पहुंचे, जहां उन्होंने नौसेना के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि आज का दिन बहुत खास है, यह पल यादगार रहेगा। हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री ने दिवाली हमारे वीर सैनिकों के साथ मनाने की परंपरा निभाई। उन्होंने कहा कि देश के जवान हमारे गर्व और सुरक्षा के प्रतीक हैं।

"आज का दिन बहुत खास और यादगार है"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गोवा और कारवार के तट पर मौजूद आईएनएस विक्रांत पर नौसेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई। इस मौके पर उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत खास और यादगार है। पीएम मोदी ने कहा, “आज एक तरफ मेरे पास विशाल समंदर है, और दूसरी तरफ भारत माता के बहादुर बेटों की ताकत है।”

यह भी पढ़ें: दिवाली पर पीएम मोदी ने की खास अपील, कहा- लोकल के लिए वोकल बनें और सोशल मीडिया पर...

पीएम मोदी ने क्या कहा? 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज एक ओर मेरे सामने अनंत आकाश और क्षितिज है, और दूसरी ओर मेरे पास भारत की ताकत का प्रतीक INS विक्रांत है। उन्होंने कहा कि समुद्र पर सूरज की किरणों की चमक वैसी ही लग रही है, जैसी हमारे बहादुर सैनिकों के जलाए हुए दीपों की रोशनी। पीएम मोदी ने कहा कि वह खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि इस बार उन्हें दिवाली का यह पवित्र त्योहार नौसेना के बहादुर जवानों के साथ मनाने का मौका मिला।

प्रधानमंत्री ने बताया कि INS विक्रांत पर बिताई पिछली रात उनके लिए अविस्मरणीय रही। उन्होंने कहा कि जवानों में जो जोश और ऊर्जा है, वह देखने लायक थी। जब उन्होंने देशभक्ति के गीत गाए और “ऑपरेशन सिंदूर” का जिक्र किया, तो वह पल बेहद गर्व और भावनाओं से भरा था। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा अनुभव केवल वही महसूस कर सकता है, जो देश की रक्षा में डटा हुआ सैनिक होता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर सुबह की बड़ी खबरें: दिल्ली में सांस लेना मुश्किल! इंडिगो फ्लाइस्ट्स के यात्री क्यों परेशान?
IndiGo में हाहाकार! अब तक 500 से ज्यादा फ्लाइट कैंसल-लेट, पढ़ें एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों का दर्द