PM Modi on Diwali: दिवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने सभी से अपील की कि वे दिवाली पर स्वदेशी सामान खरीदें और खरीदारी के बाद उसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करें।
PM Modi on Diwali: आज पूरे देश में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में उन्होंने लिखा कि यह प्रकाश का पावन पर्व हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौहार्द लेकर आए।
पीएम मोदी ने लोगों से की ये खास अपील
इसके साथ ही पीएम मोदी ने देशवासियों से दिवाली पर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि इस त्योहारी सीजन में 140 करोड़ भारतीयों की मेहनत, रचनात्मकता और नवाचार का उत्सव मनाएं।
सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करने की कही बात
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से कहा कि वे गर्व के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करें और स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं। उन्होंने लिखा, “आइए, भारतीय उत्पाद खरीदें और गर्व से कहें कि ये स्वदेशी है। आपने जो खरीदा है, उसे सोशल मीडिया पर भी साझा करें। इससे दूसरों को भी ऐसा करने की प्रेरणा मिलेगी।” गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पिछले महीने 22 सितंबर से जीएसटी दरों में कटौती की घोषणा की थी। नवरात्रि के मौके पर इसे सरकार ने जीएसटी बचत उत्सव का नाम दिया। सरकार ने कहा कि यह कदम त्योहारी सीजन में लोगों की मांग और जरूरतों के अनुसार महंगाई से राहत देने के लिए लिया गया है।
यह भी पढ़ें: छोटी दिवाली पर अयोध्या ने बनाए दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 26.17 लाख दीयों से जगमग हुई राम नगरी
