छोटी दिवाली पर रामनगरी अयोध्या दीपों से जगमग हो उठी। इस दौरान 26.17 लाख मिट्टी के दीये जलाकर अयोध्या ने अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया। इसके साथ ही 2,128 लोगों के एक साथ आरती कर एक और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। 

Ayodhya Deepotsav World Record: पवित्र नगरी अयोध्या में रविवार को दो नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बने। पहला रिकॉर्ड एक ही स्थान पर दीपोत्सव के दौरान 26 लाख से ज्यादा मिट्टी के दीये जलाने का बना। वहीं, दूसरा वर्ल्ड रिकार्ड 2,128 लोगों के एक साथ आरती करने का रहा। बता दें कि छोटी दिवाली पर आयोजित दीपोत्सव के दौरान 26,17,215 मिट्टी के दीये जलाकर अयोध्या ने अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया।

गिनीज की टीम ने ड्रोन से से कैप्चर किए जलते दीये

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों ने ड्रोन की मदद से जलते दीयों की गिनती की पुष्टि करते हुए इस रिकॉर्ड की घोषणा की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह और प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट दिया। बता दें कि अब तक का सबसे बड़ा दीयों का प्रदर्शन उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, अयोध्या प्रशासन और राममनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।

ये भी पढ़ें : Ayodhya Deepotsav 2025: संत बोले- योगी ने लौटा दिया त्रेता युग, जगमगा उठी रामनगरी!

झांकी शोभायात्रा में दिखाए रामायण के 7 कांड

इससे पहले रविवार को दीपोत्सव और छोटी दिवाली के अवसर पर अयोध्या में एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें 22 झांकियां दिखाई गईं। इस शोभायात्रा को रामपथ पर जय श्री राम के नारों के बीच सैकड़ों श्रद्धालुओं ने देखा। यह शोभायात्रा सूचना विभाग, अयोध्या विकास प्राधिकरण और पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा निकाली गई थी। झांकी जुलूस में रामायण के सात अध्यायों - बालकांड, अयोध्याकांड, अरण्यकांड, किष्किंधाकांड, सुंदरकांड, लंकाकांड और उत्तरकांड के माध्यम से भगवान राम की यात्रा को दर्शाया गया।

योगी आदित्यनाथ ने सरयू नदी पर की आरती

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा, “दिव्य एवं भव्य 'दीपोत्सव-2025' के पावन अवसर पर आज धर्मधरा श्री अयोध्या धाम में मां सरयू की आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मां सरयू सभी लोगों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और कल्याण का मार्ग प्रशस्त करें - यही मेरी प्रार्थना है। जय मां सरयू!”

Scroll to load tweet…

ये भी देखें : दीपावली पर सीएम योगी का संदेश, ‘रामराज्य की परंपरा को दुनिया तक ले जाएं’