यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी की पैनी निगाहें, CCS मीटिंग में समुद्र से लेकर हवाई क्षेत्र तक की तैयारियां देखीं

CCS Meeting on ukraine conflict : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra modi) ने यूक्रेन (Russia ukrain war) में चल रहे संघर्ष को लेकर रविवार को सुरक्षा परिषद की मीटिंग की। इसमें यूक्रेन मुद्दे को लेकर भारत की सुरक्षा तैयारियों और मौजूदा वैश्विक परिदृश्य पर चर्चा की गई। 

नई दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra modi) ने यूक्रेन (Russia ukrain war) में चल रहे संघर्ष को लेकर रविवार को सुरक्षा परिषद की मीटिंग की। इसमें यूक्रेन मुद्दे को लेकर भारत की सुरक्षा तैयारियों और मौजूदा वैश्विक परिदृश्य पर चर्चा की गई। बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल समेत अन्य बड़े अधिकारी शामिल थे। इस मौके पर प्रधान मंत्री को सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ समुद्री और हवाई क्षेत्र में भारत की सुरक्षा और तैयारियों के ताजा डवलपमेंट की जानकारी दी गई। प्रधान मंत्री को यूक्रेन में हो रही ताजा घटनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई, जिसमें भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) की जानकारी भी शामिल है। मोदी को बताया गया कि इस ऑपरेशन के तहत भारत ने भारतीयों के साथ ही आस-पड़ोस के मुल्कों जैसे पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल के लोगों की भी मदद की है। 

नवीन शेखरप्पा का शव लाने के लिए हर प्रयास करें
मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने खारकीव में मारे गए कर्नाटक के छात्र नवीन शेखरप्पा का शव हर हाल में लाने के निर्देश दिए। मोदी ने नवीन के पिता से भी फोन पर बात की थी, जिसके बाद उसके पिता ने बेटे का शव लाने की गुहार लगाई थी। नवीन एक मार्च को खारकीव में था। वहां से निकलने की एडवायजरी जारी होने के बाद वह किराना सामान लेने के लिए स्टोर गया था। इसी बीच हुए रूस के हमले में वह चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। वह एमबीबीएस करने यूक्रेन गया था और चौथे वर्ष का छात्र था।

महंगे नहीं, सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल, इस वजह से दाम बढ़ने की बजाय घटेंगे

Latest Videos

रक्ष क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के प्रयासों में तेजी लाएं
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में प्रधान मंत्री मोदी ने रक्षा क्षेत्र में वैश्विक तकनीकी उपयोग और इसमें भारत की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। इस बजट में रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया पर काफी जोर दिया गया है। इस पर प्रधानमंत्री ने तेजी से काम करने के निर्देश दिए। प्रधान मंत्री ने हमारे सुरक्षा तंत्र में नवीनतम प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए ताकि यह न केवल हमारी सुरक्षा को मजबूत करे बल्कि आर्थिक विकास को भी बढ़ाए।

भीड़ को कुचलते समय नशे में धुत्त था बीजद विधायक, लोगों ने सड़क पर की थी धुनाई, बीजेपी ने की जेल भेजने की मांग

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts