तमिलनाडु को पीएम का 31 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात, जानिए प्रमुख प्वाइंट्स

पीएम मोदी गुरुवार को दक्षिण के राज्यों में विकास परियोजनाओं की सौगात देने पहुंचे थे। तेलंगाना के बाद पीएम मोदी ने चेन्नई पहुंचकर तमिलनाडु के लिए कई हजार करोड़ की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। 

चेन्नई। पीएम मोदी गुरुवार को दक्षिण भारत में विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देने पहुंचे। हैदराबाद में कई प्रोजेक्टस के उद्घाटन व शिलान्यास के बाद पीएम मोदी चेन्नई पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। चेन्नई के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में पीएम मोदी ने तमिलनाडु के मेगा प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन व शिलान्यास किया। मोदी तमिलनाडु में 31,400 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 11 परियोजनाओं की सौगात दी जिसमें चेन्नई-बैंगलोर एक्सप्रेस भी शामिल है।

चेन्नई में इन प्रोजेक्ट्स की देने जा रहे पीएम सौगात

Latest Videos

प्रधानमंत्री गुरुवार की शाम करीब 5:45 बजे चेन्नई के जेएलएन इंडोर स्टेडियम में 31,400 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 11 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्धाटन किया। इन परियोजनाओं के शुरू होने से इलाके की सामाजिक-आर्थिक समृद्धि में उल्लेखनीय सुधार होगा। इनसे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत 116 करोड़ रुपये की लागत से बनी लाइट हाउस प्रोजेक्ट-चेन्नई के हिस्से के रूप में निर्मित 1152 घरों का उद्घाटन भी किया। प्रधानमंत्री 28,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई जा रही छह परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इन प्रोजेक्ट्स में से एक 262 किलोमीटर लंबे बेंगलुरू-चेन्नई एक्सप्रेसवे का निर्माण 14,870 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से होगा। यह एक्सप्रेसवे कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से होकर गुजरेगा और बेंगलुरु एवं चेन्नई के बीच की यात्रा के समय को 2-3 घंटे कम करने में मदद करेगा।

चेन्नई पोर्ट को मदुरवॉयल (राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-4) से जोड़ने वाली लगभग 21 किलोमीटर लंबी चार लेन की डबल डेकर एलिवेटेड सड़क 5850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई जाएगी। यह सड़क मालवाहक वाहनों को चौबीसों घंटे चेन्नई बंदरगाह पहुंचने की सुविधा प्रदान करेगी। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-844 के 94 किलोमीटर लंबे नेरालुरु से धर्मपुरी खंड में चार लेन और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-227 के 31 किलोमीटर लंबे मीनसुरुट्टी से चिदंबरम खंड में दो लेन वाली सड़कें क्रमशः लगभग 3870 करोड़ रुपये और 720 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही है, जिससे इस इलाके में निर्बाध संपर्क सुविधा प्रदान करने में मदद मिलेगी।

इसके अलावा पांच रेलवे स्टेशनों - चेन्नई एग्मोर, रामेश्वरम, मदुरै, कटपडी और कन्याकुमारी के पुनर्विकास का शिलान्यास भी किया गया। यह परियोजना 1800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरी की जाएगी और इसे आधुनिक सुविधाओं के प्रावधान के माध्यम से यात्रियों की यात्रा को और अधिक सुविधाजनक एवं आरामदायक बनाने की दृष्टि से शुरू किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री चेन्नई में 1400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से एक मल्टीमोडल लॉजिस्टिक पार्क का शिलान्यास भी किया। यह परियोजना निर्बाध इंटरमोडल माल ढुलाई की सुविधा प्रदान करेगी और कई प्रकार की कार्यक्षमता भी मुहैया कराएगी।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News