
हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को एक सभा में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) पर परिवारवाद को लेकर हमला किया। चंद्रशेखर राव ने भी पटलवार किया है। उन्होंने कहा कि देश में भाषणबाजी बहुत होती है, लेकिन कोई खुश नहीं है। स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।
चंद्रशेखर राव ने कहा कि एक तरफ हम आजादी के 75 साल पूरा होने का महोत्सव मना रहे हैं। दूसरी ओर स्थिति यह है कि देश बिजली संकट से जूझ रहा है। लोग पीने के पानी की कमी से परेशान हैं। किसानों को सिंचाई की पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। यह क्या है? सरकार कांग्रेस का बने, कांग्रेस के बिना बने, बीजेपी का बने या किसका बनेगा यह महत्वपूर्ण बात नहीं है। एक उज्जवल हिंदुस्तान बनेगा, मैं इतना कह सकता हूं। उज्जवल हिंदुस्तान बनाने की दिशा में हमें प्रयास करना चाहिए। देश को पॉजिटिव दिशा में ले जाने की बात होनी चाहिए।
देश में कोई खुश नहीं
सीएम ने कहा कि हमारे साथ जो देश आजाद हुए वो काफी आगे निकल चुके हैं। हम जहां थे, वहां रह गए। आज देश में कोई खुश नहीं है। किसान, दलित और आदिवासी खुश नहीं हैं तो कौन खुश है? दिन प्रतिदिन स्थिति बिगड़ती जा रही है। भाषणबाजी तो बहुत होती है। वादे बहुत किये जाते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि उद्योग बंद हो रहे हैं। डीजीपी गिर रहा है। मुद्रास्फीति काफी अधिक बढ़ गई है। आज रुपया जितना गिर गया है इतना इतिहास में कभी नहीं गिरा। डॉलर के मुकाबले में इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें- ISB हैदराबाद में नरेंद्र मोदी ने कहा- पहले थी राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी, आज देश में लगातार हो रहा रिफॉर्म
नरेंद्र मोदी ने कहा था- लोकतंत्र की दुश्मन हैं परिवारवादी पार्टियां
बता दें कि हैदराबाद में नरेंद्र मोदी ने कहा कि परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र की दुश्मन हैं। तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव को निशाने पर लेते हुए मोदी ने कहा कि इन पार्टियों को गरीबों की परवाह नहीं है। उनकी राजनीति इस बात पर केंद्रित है कि एक परिवार कैसे सत्ता में रह सकता है और जितना हो सके लूट सकता है। तेलंगाना के लिए संघर्ष इसलिए नहीं किया गया था कि एक परिवार हर संभव तरीका अपनाकर सत्ता में बना रहे।
यह भी पढ़ें- लोकतंत्र की दुश्मन हैं परिवारवादी पार्टियां, नहीं करतीं गरीबों की परवाह, तिजोरी भरना ही इनका काम: नरेंद्र मोदी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.