पीएम मोदी ने कहा, अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, उससे किसी की हार-जीत नहीं होगी

सुप्रीम कोर्ट अयोध्या में राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर आज फैसला सुनाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की। पीएम ने एक के बाद एक कर तीन ट्वीट किए। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 8, 2019 5:27 PM IST / Updated: Nov 09 2019, 07:11 AM IST

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट अयोध्या में राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर आज फैसला सुनाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की। पीएम ने एक के बाद एक कर तीन ट्वीट किए। 

पीएम मोदी ने लिखा, ''अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा। देशवासियों से मेरी अपील है कि हम सब की यह प्राथमिकता रहे कि ये फैसला भारत की शांति, एकता और सद्भावना की महान परंपरा को और बल दे।''

Latest Videos

'सुनवाई को पूरे देश ने उत्सुकता से देखा'
पीएम ने लिखा, अयोध्या पर कल सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आ रहा है। पिछले कुछ महीनों से सुप्रीम कोर्ट में निरंतर इस विषय पर सुनवाई हो रही थी, पूरा देश उत्सुकता से देख रहा था। इस दौरान समाज के सभी वर्गों की तरफ से सद्भावना का वातावरण बनाए रखने के लिए किए गए प्रयास बहुत सराहनीय हैं।

हम सबको सौहार्द बनाए रखना है- मोदी
पीएम ने कहा, देश की न्यायपालिका के मान-सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए समाज के सभी पक्षों ने, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों ने, सभी पक्षकारों ने बीते दिनों सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए जो प्रयास किए, वे स्वागत योग्य हैं। कोर्ट के निर्णय के बाद भी हम सबको मिलकर सौहार्द बनाए रखना है।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!