आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले में हुए बस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
अमरावती। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में बुधवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 9 लोगों की मौत हो गई और 22 यात्री घायल हुए हैं। घटना गोदावरी जिले के जंगारेड्डीगुडेम की है। यहां एक बस संतुलन खोने के चलते नाले में गिर गई।
पश्चिम गोदावरी जिले के एसपी राहुल देव शर्मा के अनुसार आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (APSRTC) की बस तेलंगाना के असवरापेट से जंगारेड्डीगुडेम जा रही थी। बस ड्राइवर ने जलेरू नदी के ऊपर बने पुल पर सामने से आ रही ट्रक से बचने की कोशिश की इसी दौरान बस अनियंत्रित हो गई और पुल की रेलिंग से टकराकर नदी में गिर गई। 9 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इसमें पांच महिला यात्री और ड्राइवर अप्पा राव शामिल है। 22 लोग घायल हैं। घायलों को जंगारेड्डीगुडेम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से जख्मी एक यात्री को एलुरु के जिला मुख्यालय अस्पताल में ट्रांसफर किया गया है।
प्रधानमंत्री ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि आंध्र प्रदेश में हुए बस हादसे में लोगों की जान जाने से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपए की सहायता राशि देने घोषणा की है।
आंध्र प्रदेश सरकार ने दिया 5-5 लाख मुआवजा
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है। राज्यपाल ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने भी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और पश्चिम गोदावरी के जिला कलेक्टर कार्तिकेय मिश्रा को घायल यात्रियों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें