
पणजी. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री प्रतापसिंह राणे ने बतौर विधायक 50 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उन्हें बधाई दी। कांग्रेस विधायक राणे 82 साल के हैं। वे 6 बार गोवा के सीएम भी रह चुके हैं।
बतौर विधायक 50 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, प्रतापसिंह राणे जी को विधायक के तौर पर 50 साल पूरे करने पर बधाई। सार्वजनिक सेवा और गोवा के विकास के लिए उनका जुनून उनके काम में नजर आता है। मुझे अपनी बातचीत याद है जब हम दोनों ने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के पदस्थ थे।
गोवा के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई
वहीं, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने बतौर विधायक 50 साल पूरे करने पर राणे को बधाई दी। उन्होंने कहा, सामाजिक कार्य और राजनीति में उनका अनुभव सभी के लिए प्रेरणा है। उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं।
6 बार सीएम रहे, 70 के दशक से कांग्रेस में
प्रतापसिंह राणे 1970 के दशक से कांग्रेस में हैं। इससे पहले वे एमजीपी में थे। राणे 6 बार गोवा के सीएम रहे। वे पहली बार 1980 में मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद वे 1980-1985, 1985-1989, 1990 में तीन महीने के लिए, 1994 से 1999, और 2005 में एक महीने के लिए, इसके बाद वे 2005 से 2007 तक गोवा के सीएम रहे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.