नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने हासिल कि‍या विश्वास मत, पीएम मोदी ने दी बधाई

नेपाल में केपी शर्मा ओली की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने प्रतिनिधि सभा को भंग कर दिया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में आदेश सुनाते हुए प्रतिनिधि सभा को बहाल करने के साथ शेर बहादुर देउबा को पीएम नियुक्त करने का आदेश दिया था।

Asianet News Hindi | Published : Jul 18, 2021 5:13 PM IST

काठमांडू. नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। देउबा ने 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 163 मतों के साथ विश्वास मत हासिल किया। नेपाल के सुप्रीम कोर्ट के आदेश में बाद देउबा को प्रधानमंत्री बनाया गया था। शेर बहादुर देउबा के प्रधानमंत्री बनने पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है। 

क्या कहा पीएम मोदी ने
शेर बहादुर देउबा को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा- बधाई प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं। मैं सभी क्षेत्रों में अपनी अनूठी साझेदारी को और बढ़ाने के लिए , आपके साथ काम करने और लोगों से लोगों के बीच हमारे गहरे संबंधों को मजबूत करने के लिए तत्पर हूं।

 

13 जुलाई को ली थी शपथ 
नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष 75 वर्षीय देउबा ने 13 जुलाई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। देउबा भारत समर्थक माने जाते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सीपीएन-यूएमएल ने फैसला किया था कि वह निचले सदन में विश्वास मत के दौरान नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा सरकार के खिलाफ वोट करेगी। 

नेपाल में केपी शर्मा ओली की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने प्रतिनिधि सभा को भंग कर दिया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में आदेश सुनाते हुए प्रतिनिधि सभा को बहाल करने के साथ शेर बहादुर देउबा को पीएम नियुक्त करने का आदेश दिया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें