खुद बैरियर हटा मजदूरों से बात करने पहुंचे मोदी, अशोक स्तंभ बनाने वालों से PM ने पूछे ये 5 मजेदार सवाल

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को नए संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय चिह्न (National Emblem) अशोक स्तंभ का अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने इसे बनाने वाले मजदूरों से बातचीत भी की। इस दौरान पीएम मोदी खुद सुरक्षा बैरियर हटाते हुए मजदूरों के बेहद नजदीक गए और उन्हें अपनेपन का अहसास कराया। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 11, 2022 2:48 PM IST

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को नए संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय चिह्न (National Emblem) अशोक स्तंभ का अनावरण किया। यहां पर अशोक स्तंभ की 6.5 मीटर ऊंची प्रतिमा लगाई गई है। प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मोदी ने इसे बनाने वाले मजदूरों से भी बातचीत की। प्रधानमंत्री जब मजदूरों से मिलने पहुंचे तो वहां सुरक्षा की दृष्टि से बैरियर लगा हुआ था। हालांकि, पीएम ने उस बैरियर को अपने हाथों से हटाया और मजदूरों के बिल्कुल नजदीक जाकर उनसे बातचीत की। 

सवाल नंबर 1- पीएम मोदी ने मजदूरों से पूछा कि आप लोगों को क्या लगता है कि इमारत बना रहे हैं या इतिहास बना रहे हैं? 
जवाब - हम इतिहास बना रहे हैं। लोकतंत्र का मंदिर बना रहे हैं। 

Latest Videos

सवाल नंबर 2 - अशोक स्तंभ बनाते समय और एक मकान बनाते समय आपको क्या फर्क महसूस होता है?
जवाब - सर, गर्व महसूस होता है। 

सवाल नंबर 3 - और आप लोगों को क्या लगता है कि हम यहां आए तो कौन सी बात मन को सबसे अच्छी लगी?
जवाब - बहुत अच्छा लग रहा है सर। शबरी माता की कुटिया में भगवान श्रीराम गए थे, उसी तरह आप हमारी कुटिया में आए हैं। ये बात सुनकर पीएम मोदी ने कहा- वाह-वाह! ये तुम्हारी कुटिया है वाह! इसके बाद सभी लोग हंसने लगे। पीएम ने कहा- देश के हर गरीब को भी लगना चाहिए कि ये उसकी कुटिया है।  

सवाल नंबर 4- आप लोगों में से किसी को कोरोना की दिक्कत तो नहीं हुई?
जवाब - नहीं सर, हमें कोई दिक्कत नहीं हुई। हम लोगों ने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं। इसी बीच एक शख्स बोला- सर मेरे तो बूस्टर डोज भी हो गए। इस पर पीएम ने कहा- बड़े जागरुक हो आप

सवाल नंबर 5 - पीएम मोदी ने पूछा कि आपको सरकारी राशन मिल पाता है या नहीं?
जवाब - जी सर, हमें बराबर राशन मिल जाता है। आपके यहां आने से हमारा उत्साह बहुत बढ़ा है। अब हम और भी उत्साह के साथ काम करेंगे। इस पर पीएम ने कहा- नहीं, उत्साह तो आप लोगों ने हमारा बढ़ाया है। आप लोगों ने समय पर काम किया है।  

ये भी देखें : 

भव्यता पर टिकीं PM की निगाहें, 8 PHOTO में देखें मोदी ने यूं किया नए संसद भवन पर बने राष्ट्रीय चिह्न का अनावरण

संसद भवन पर बना अशोक चिह्न का वजन 16 हजार Kg., 100 कारीगरों को बनाने में लगे 6 महीने, जानें और रोचक फैक्ट


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
क्रिकेट की पिच पर CM योगी ने दिखाया अपना हुनर, बल्ले से लगाया जोरदार शॉट । CM Yogi Play Cricket
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक