PM Modi Delhi Projects: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजधानी दिल्ली में दो मेगा नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत वाले Dwarka Expressway (Delhi Section) और Urban Extension Road-II (UER-II) से दिल्ली और NCR की कनेक्टिविटी को नया आयाम मिलेगा। इन प्रोजेक्ट्स से यातायात जाम कम होगा और दिल्ली के अंदरुनी और बाहरी रिंग रोड्स पर दबाव घटेगा।
10.1 किलोमीटर लंबे Dwarka Expressway के दिल्ली सेक्शन का निर्माण लगभग 5,360 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। इसमें 5.9 किमी का हिस्सा शिव मूर्ति से Dwarka सेक्टर-21 तक और 4.2 किमी Dwarka सेक्टर-21 से दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर तक बनाया गया है। यह एक्सप्रेसवे यशोभूमि (Yashobhoomi), मेट्रो ब्लू और ऑरेंज लाइन (DMRC Blue & Orange Line), आने वाले बिजवासन रेलवे स्टेशन और Dwarka क्लस्टर बस डिपो को मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी देगा।
दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट Urban Extension Road-II (UER-II) का Alipur से Dichaon Kalan तक का हिस्सा है जिसे बहादुरगढ़ और सोनीपत से जोड़ा गया है। 5,580 करोड़ रुपये की लागत से बने इस प्रोजेक्ट से दिल्ली के भीड़भाड़ वाले पॉइंट्स जैसे मुकर्बा चौक, धौला कुआं और NH-09 पर जाम से राहत मिलेगी। यह प्रोजेक्ट मालवाहक ट्रैफिक (Goods Movement) को तेज करेगा और दिल्ली-NCR की इंडस्ट्रियल कनेक्टिविटी को नई रफ़्तार देगा।
ये प्रोजेक्ट्स न सिर्फ Ease of Living को बेहतर बनाएंगे बल्कि बिना रुकावट आवागमन को भी सुनिश्चित करेंगे। सरकार की ओर से कहा गया है कि केंद्र सरकार का लक्ष्य राजधानी में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना है, जिससे जनता को बेहतर जीवन गुणवत्ता और इंडस्ट्रियल ग्रोथ (Industrial Growth) के लिए मजबूती मिले।