PM Modi कल करेंगे Dwarka Expressway और UER-II का उद्घाटन, Delhi-NCR को मिलेगी 11,000 करोड़ की सौगात

Published : Aug 16, 2025, 08:12 PM IST
PM Modi’s Big I-Day Push: Next-Gen Reforms, Double Diwali Gift For Citizens

सार

PM Modi Delhi Projects: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दिल्ली में Dwarka Expressway और Urban Extension Road-II (UER-II) का उद्घाटन करेंगे। 11,000 करोड़ की लागत वाले इन प्रोजेक्ट्स से Delhi-NCR की कनेक्टिविटी और यातायात में बड़ी राहत मिलेगी।

PM Modi Delhi Projects: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजधानी दिल्ली में दो मेगा नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत वाले Dwarka Expressway (Delhi Section) और Urban Extension Road-II (UER-II) से दिल्ली और NCR की कनेक्टिविटी को नया आयाम मिलेगा। इन प्रोजेक्ट्स से यातायात जाम कम होगा और दिल्ली के अंदरुनी और बाहरी रिंग रोड्स पर दबाव घटेगा।

Dwarka Expressway– यशोभूमि से लेकर हरियाणा बॉर्डर तक सीधा कनेक्शन

10.1 किलोमीटर लंबे Dwarka Expressway के दिल्ली सेक्शन का निर्माण लगभग 5,360 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। इसमें 5.9 किमी का हिस्सा शिव मूर्ति से Dwarka सेक्टर-21 तक और 4.2 किमी Dwarka सेक्टर-21 से दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर तक बनाया गया है। यह एक्सप्रेसवे यशोभूमि (Yashobhoomi), मेट्रो ब्लू और ऑरेंज लाइन (DMRC Blue & Orange Line), आने वाले बिजवासन रेलवे स्टेशन और Dwarka क्लस्टर बस डिपो को मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी देगा।

UER-II Project – बहादुरगढ़ और सोनीपत से होगी सीधी कनेक्टिविटी

दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट Urban Extension Road-II (UER-II) का Alipur से Dichaon Kalan तक का हिस्सा है जिसे बहादुरगढ़ और सोनीपत से जोड़ा गया है। 5,580 करोड़ रुपये की लागत से बने इस प्रोजेक्ट से दिल्ली के भीड़भाड़ वाले पॉइंट्स जैसे मुकर्बा चौक, धौला कुआं और NH-09 पर जाम से राहत मिलेगी। यह प्रोजेक्ट मालवाहक ट्रैफिक (Goods Movement) को तेज करेगा और दिल्ली-NCR की इंडस्ट्रियल कनेक्टिविटी को नई रफ़्तार देगा।

Delhi-NCR में World-Class Infrastructure का विजन

ये प्रोजेक्ट्स न सिर्फ Ease of Living को बेहतर बनाएंगे बल्कि बिना रुकावट आवागमन को भी सुनिश्चित करेंगे। सरकार की ओर से कहा गया है कि केंद्र सरकार का लक्ष्य राजधानी में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना है, जिससे जनता को बेहतर जीवन गुणवत्ता और इंडस्ट्रियल ग्रोथ (Industrial Growth) के लिए मजबूती मिले।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

दिल्ली मेट्रो का बड़ा बदलाव: इन 10 स्टेशनों पर मिलेगी बाइक टैक्सी, ऑटो और कैब
निशा वर्मा कौन हैं? पुरुष प्रेग्नेंसी पर उनका जवाब क्यों हो रहा वायरल?