पीएम मोदी एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए, पहले झुककर किया प्रणाम फिर माथे से लगाया संविधान

एनडीए की मीटिंग में पीएम मोदी को संददीय दल का नेता चुना गया है। पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव भी रखा गया। पीएम मोदी ने इस दौरान संविधान को पहले प्रणाम किया फिर सिर माथे लगाया।  

Yatish Srivastava | Published : Jun 7, 2024 10:06 AM IST

नेशनल न्यूज। लोकसभा चुनाव में भाजपा के एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ है। एनडीए 293 सीटें हासिल की हैं। आज एनडीए की बैठक में संसदीय दल के नेता के रूप में पीएम मोदी का नाम प्रस्तावित हुआ है। भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने का प्रस्ताव रखा। एनडीए दल के सभी नेताओं ने एक मत से पीएम मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर सहमति जताई। इस दौरान पीएम मोदी ने पहले हाथ जोड़कर संविधना की पुस्तक को प्रणाम किया।  

संसद हॉल में आते ही संविधान को नमन 
आज एनडीए दल की बैठक में शामिल होने के लिए पीएम मोदी समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने संसद हॉल में प्रवेश करने के साथ सीधे संविधान की पुस्तक के पास चले गए। पीएम मोदी ने इस दौरान पहले संविधान की पुस्तक को झुककर नमन किया। इसके बाद उन्होंने संविधान की पुस्तक को हाथ में उठा लिया और माथे पर लगाया।

एनडीए को मिली 293 सीटें
लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए की सरकार बनने के साथ नरेंद्र मोदी रविवार 9 जून को शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इस लोकसभा चुनाव में एनडीए को 293 सीटें मिली हैं। विपक्ष के इंडिया गठबंधन को 234 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा। हालांकि इस बार भाजपा को कई सीटों पर नुकसान होने से वह बहुमत का आंकड़ा छूने में कामयाब नहीं हो सकी।  इस बार भारतीय जनता पार्टी को 240 सीटें ही मिलीं। यूपी में भी भाजपा को इस बार नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे में टीडीपी और जेडीयू की मदद से एनडीए की सरकार चलने वाली है।

 

 

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

AAP LIVE: IGI Airport Incident और Rajkot Canopy Collapses पर AAP ने BJP को घेरा
Bihar: नीतीश कुमार फिर पलटी मरेंगे? भाजपा नेता के बयान ने मचा दी खलबली|Nitish Kumar|Ashwini Choubey
IND vs SA: फाइनल में टॉस हारने वाली टीम महज एक बार बनी चैंपियन, क्या कहते हैं आंकड़ें|T20 World Cup
Ladakh Tank Accident Reason: लद्दाख में 5 जवानों की मौत का असल कारण पता चल गया| Indian Army
जमानत क्या मिली हेमंत सोरेन को लेकर कुछ और चर्चाएं होने लगीं...