QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के विश्वविद्यालयों का परफॉरमेंस बेहतर, पीएम मोदी ने किया ये ट्वीट

Published : Jun 07, 2024, 11:11 AM IST
PM Modi

सार

पीएम मोदी ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग मेें भारत की बेहतर परफॉरमेंस पर खुशी जाहिर की है। पीएम मोदी शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार पर ट्वीट कर ये बातें कहीं हैं। 

नेशनल डेस्क। एजुकेशन के क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों में QS वर्ल्ड रैंकिंग में भारतीय विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन में लगातार सुधार देखने को मिला है। इससे लगता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार आया है। विश्वविद्यालयों की परफॉर्मेंस में जिस तरह से सुधार आया है उससे लग रहा है शिक्षा का स्तर कुछ सुधरा है। पीएम मोदी ने इसपर हर्ष जताते हुए ट्वीट किया है। 

क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में पिछले 10 वर्षों में देखें तो 2011 की तुलना में 2015 में 46 संस्थान शामिल हुए। ऐसे में इसमें 10 साल में 318 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। भारत की क्यूएस रैंकिंग में सुधार देखने को मिली है।

पढ़ें अग्निवीर स्कीम को लेकर JDU ने दिए संकेत, कही ऐसी बात जिसे पीएम मोदी के फैसले पर उठे सवाल, जानें पूरा मामला

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात
क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में भारत के विश्वविद्यालयों में पिछले दशक में हमने शिक्षा क्षेत्र में गुणात्मक बदलाव पर फोकस किया है। उसे बेहतर बनाने का प्रयास किया है। यह क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में नजर आता है। पीएम मोदी ने छात्रों, शिक्षकों और संस्थानों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई। पीएम ने लिखा है कि अब अगले वर्षों में हम रिसर्च और इनोवेशन यानी नए विचारों को बढ़ावा देने के लिए और अधिक प्रयास करना चाहते हैं।  

पीएम मोदी के लोकसभा चुनाव में विजय हासिल करने के बाद अगले सालों को लेकर अभी से एजेंडे आने लगे हैं। पीएम मोदी लगातार तीसरी बार 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।

 

 

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?
इंडिगो संकट किसने पैदा किया? ग्रुप कैप्टन एमजे ऑगस्टीन विनोद ने बताया कड़वा सच