संसद परिसर से महात्मा गांधी, डॉ.अंबेडकर और छत्रपति शिवाजी की प्रतिमाओं को हटाए जाने पर संसद सचिवालय ने दिया बयान, जानिए पूरी बात...

Published : Jun 06, 2024, 10:20 PM ISTUpdated : Jun 06, 2024, 11:13 PM IST
Parliament new

सार

लोकसभा सचिवालय ने कहा कि संसद भवन परिसर से किसी भी महापुरुष की प्रतिमा को हटाया नहीं गया है बल्कि उन्‍हें संसद भवन परिसर के अंदर ही व्‍यवस्थित एवं सम्मानजनक रूप से स्थापित किया जा रहा है। 

Parliament campus statues: नए संसद भवन के निर्माण के बाद परिसर से महापुरुषों महात्मा गांधी, डॉ.अंबेडकर और छत्रपति शिवाजी की प्रतिमाएं हटाए जाने के खिलाफ सांसदों के पत्र पर संसद के लोकसभा सचिवालय ने कहा कि संसद भवन परिसर से किसी भी महापुरुष की प्रतिमा को हटाया नहीं गया है बल्कि उन्‍हें संसद भवन परिसर के अंदर ही व्‍यवस्थित एवं सम्मानजनक रूप से स्थापित किया जा रहा है।

लोकसभा सचिवालय ने जारी किया बयान...

लोकसभा सचिवालय ने बयान जारी किया है। सचिवालय ने बताया कि संसद के नए भवन के निर्माण के पश्चात संसद परिसर में लैंडस्केपिंग एवं सौंदर्यीकरण की कार्य योजना बनायी गयी है ताकि इस परिसर को संसद की उच्च गरिमा एवं मर्यादा के अनुरूप भव्य एवं आकर्षक बनाया जा सके। संसद परिसर में देश के महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं परिसर के विभिन्न हिस्सों में अलग अलग स्थानों पर स्थापित की गई थीं। इन महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों का हमारे राष्ट्र की आजादी में, राष्ट्र के सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक पुनर्जागरण में तथा आजादी के उपरांत देश की लोकतान्त्रिक यात्रा को मजबूती से आगे बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान रहा है। इन महानायकों ने अपने जीवन दर्शन से एवं अपने कृतित्व से देश के जनजातीय गौरव को स्थापित किया,शोषित-वंचित समाज के उत्थान का मार्ग प्रशस्त किया है। वे हमारे राष्ट्र की वर्तमान एवं आने वाली पीढ़ियों के लिए शाश्वत प्रेरणा के स्रोत हैं।

प्रेरणास्थल विकसित किया जा रहा

सचिवालय के बयान में कहा गया कि संसद परिसर में अलग अलग स्थानों पर अवस्थित होने के कारण आगंतुक इन प्रतिमाओं को सुविधाजनक रूप से नहीं देख पाते थे। इसी कारण इन सभी प्रतिमाओं को संसद भवन परिसर में ही सम्मानजनक रूप से एक भव्य ‘प्रेरणा स्थल’ में स्थापित किया जा रहा है। इस प्रेरणा स्थल को इस प्रकार विकसित किया जा रहा है कि संसद परिसर में भ्रमण के लिए आने वाले आगंतुक इन महापुरूषों की प्रतिमाओं का सुगमता से दर्शन कर सकें और उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा ले सकें।

इस ‘प्रेरणा स्थल’ में हमारे महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन एवं उनके योगदान के संबंध में आगंतुकों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की जा रही है ताकि उनके दर्शन हेतु आने वाले व्यक्ति उनके जीवन एवं विचारों से प्रेरणा प्राप्त कर सकें एवं इस श्रद्धा स्थल पर उन्‍हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दे सकें।

लोकसभा अध्यक्ष

लोकसभा सचिवालय ने बताया कि संसद भवन परिसर लोक सभा अध्यक्ष के क्षेत्राधिकार में आता है। कैंपस के अंदर पूर्व में भी लोक सभा अध्यक्ष की अनुमति से प्रतिमाओं का स्थानांतरण किया गया है। यह स्पष्ट है कि संसद भवन परिसर से किसी भी महापुरुष की प्रतिमा को हटाया नहीं गया है बल्कि उन्‍हें संसद भवन परिसर के अंदर ही व्‍यवस्थित एवं सम्मानजनक रूप से स्थापित किया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में सीपीआई सांसद ने सरकार द्वारा संसद भवन परिसर से महात्मा गांधी, डॉ. अंबेडकर और छत्रपति शिवाजी की प्रतिष्ठित मूर्तियों को बिना किसी अनुमति के हटाने के कथित एकतरफा कदम के बारे में बताया गया है।

यह भी पढ़ें:

कंगना रनावत को चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान ने जड़ा थप्पड़, राज्य सरकार ने दिया जांच का आदेश, मंडी सांसद ने जारी किया वीडियो…

PREV

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल