कंगना थप्पड़ मामला: 'मैं उस किसान कौम की बेटी जिसने मुगलों को कब्र से निकलवाकर बदला लिया', कुलविंदर कौर ने किया ये ट्वीट

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की एक महिला जवान ने कंगना रौनत को थप्पड़ मार कर हड़कंप मचा दिया है। सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर ने ट्वीट कर कहा है जिसने जो-जो कर रखा है हमारी आने वाली पीढ़ियां भी उसका हिसाब लेंगी।

नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव परिणाम आ चुके हैं और एनडीए ने बहुमत हासिल कर लिया है। ऐसे में पीएम मोदी एक बार फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं। 9 तारीख को पीएम कैबिनेट के सांसद पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे लेकिन इस बीच कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने का मामला सामने आ गया है। हालांकि सीआईएसएफ जवान को सस्पेंड कर दिया गया है लेकिन कंगना इस घटना से काफी परेशान हो गई हैं। वहीं कुलविंद कौर ने नया ट्वीट कर चेतावनी दी है। 

कुलविंदर का ट्वीट वायरल
कुलविंदर कौर वही सीआईएसएफ जवान है जिसने कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मार दिया है। कुलविंदर ने अब ट्वीट कर कहा है, ' मैं उसी किसान कौम की बेटी हूं जिन्होंने मुगल बादशाह को कब्र से बाहर निकालकर बदला लिया था। जिसने जो-जो कर रखा है उसका हम ही नहीं हमारी आने वाली पीढ़ियां भी हिसाब लेंगी। सीआईएसएफ जवान का ये ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। महिला सीआईएसएफ जवान की ये धमकी भरी ट्वीट अकेले कंगना की तरफ ही नहीं अन्य कई नेताओं की ओर इशारा करता है।

Latest Videos

पढ़ें कंगना रनावत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल सस्पेंड, दर्ज कराया गया एफआईआर

सीआईएसएफ जवान सस्पेंड
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ जवान के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया गया है। सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले में जांच भी बैठा दी गई है। कुलविंदर कौर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

सांसद बनते ही जुड़ा विवाद
कंगना के सांसद बनते ही एक विवाद उनसे जुड़ गया है। एयरपोर्ट पर हुई घटना से काफी आहत हो गईं थीं। कंगना चुनाव में इतनी बड़ी जीत मिलने से काफी खुश थीं लेकिन अब जहां जाती हैं थप्पड़ विवाद को लेकर ही सवाल खड़े होने लगते हैं। 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts