राहुल गांधी के आरोपों पर पीयूष गोयल ने किया पलटवार, बोले-मोदी के तीसरे टर्म में आने से परेशान हैं कांग्रेस

राहुल गांधी ने कहा कि इस साजिश से 5 करोड़ छोटे निवेशक परिवारों के 30 लाख करोड़ रुपये डूबे हैं। हम मांग करते हैं कि JPC गठित कर इस ‘क्रिमिनल एक्ट’ की जांच की जाए।

Dheerendra Gopal | Published : Jun 6, 2024 2:49 PM IST / Updated: Jun 06 2024, 11:12 PM IST

Share Market Scam: राहुल गांधी के पीएम मोदी-गृह मंत्री पर शेयर मार्केट स्कैम का आरोप लगाए जाने के बाद भाजपा नेता पीयूष गोयल ने पलटवार किया है। गोयल ने कहा कि मोदी के तीसरे टर्म में आने से राहुल गांधी परेशान नजर आ रहे हैं। इसलिए वो (राहुल गांधी) अपने बयानों के साथ विदेश और देश के निवेशकों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।

मोदी सरकार में भारतीय निवेशकों को लाभ

पीयूष गोयल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मोदी सरकार के 10 साल के सफल कार्यों से मार्केट में हमारे भारतीय निवेशकों ने लाभ लिया। यही वजह है कि आज देश और दुनिया का विश्वास भारत के ऊपर है, मोदी के ऊपर है। आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। आज पूरी दुनिया, भारत को fastest growing economy के रूप में स्वीकार करती है। मोदी ने देश को आश्वस्त किया है कि उनके तीसरे टर्म में देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। मोदी के तीसरे टर्म में आने से राहुल गांधी परेशान नजर आ रहे हैं। इसलिए वो (राहुल गांधी) अपने बयानों के साथ विदेश और देश के निवेशकों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।

बीजेपी ने राहुल के बयानों का किया खंडन

राहुल के बयानों को खारिज करते हुए बीजेपी ने कहा कि सच तो यह है कि 31 मई, 2024 (क्लोजिंग) से 6 जून, 2024 (क्लोजिंग) तक बीएसई सेंसेक्स में 1149.96 अंकों की वृद्धि हुई है, जो 1.55% की उछाल है। इसलिए निवेशकों ने पिछले 4 दिनों में बाजार से लगभग 7.5 ट्रिलियन रुपये कमाए। वास्तव में पिछले 5 वर्षों में सेंसेक्स लगभग दोगुना (89.5% की उछाल) हो गया है। सेंसेक्स 2019 में 39000 से बढ़कर 2024 में 75000 पर पहुंच गया। लगभग 14% की सीएजीआर। बेंचमार्क सेंसेक्स ने पिछले दो सत्रों (5 और 6 जून) में 2,995 अंकों की रिकवरी की, क्योंकि शेयर बाजार पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए के तीसरे कार्यकाल का जश्न मना रहा था। इसी तरह, मंगलवार से निफ्टी में 937 अंकों की उछाल आई। 4 जून को 72,079 पर बंद हुआ सेंसेक्स गुरुवार को 75,074 पर बंद हुआ। मंगलवार को 21,884 पर बंद हुआ निफ्टी आज 22,821 पर बंद हुआ। दो सत्रों में सेंसेक्स में 3,000 अंकों की उछाल के साथ निवेशकों ने 21 लाख करोड़ रुपये वापस पा लिए।

बाजार से होने वाले लाभ और हानि का एहसास तब होता है जब लेनदेन होता है, अन्यथा यह सब धन सृजन के प्रयासों के बारे में है। ऐसे बयान देकर राहुल गांधी चाहते हैं कि बाजार में एफआईआई प्रवाह बंद हो जाना चाहिए और खुदरा निवेशकों के धन सृजन के प्रयास बंद हो जाने चाहिए। पहले वे कॉरपोरेट के खिलाफ थे, अब वे खुदरा निवेशकों के सपनों को नष्ट करने की योजना बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

कंगना रनावत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल सस्पेंड, दर्ज कराया गया एफआईआर

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi Hathras Visit:हाथरस में राहुल गांधी को देख पीड़ितों का झलका दर्द! गले लगाकर दी सांत्वना
Rohit Sharma : जीतकर आया बेटा तो छोटे बच्चे की तरह चूमने लगी मां । T20 World Cup
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय दल से बातचीत की
विक्ट्री परेड: ट्रॉफी हाथ में लेकर झूम उठे Hardik Pandya, देखें जरबदस्त वाला VIDEO
T20 World Cup 2024: विक्ट्री परेड के लिए रथ तैयार, मुंबई में सड़कों पर जुटे लाखों फैंस