कंगना रनावत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल सस्पेंड, दर्ज कराया गया एफआईआर

महिला कांस्टेबल का आरोप है कि किसान आंदोलन के दौरान फिल्म अभिनेत्री ने आपत्तिजनक बयान दिया था। उस आंदोलन में महिला कांस्टेबल की मां भी शामिल थीं।

 

Dheerendra Gopal | Published : Jun 6, 2024 2:23 PM IST / Updated: Jun 07 2024, 01:04 AM IST

CISF constable suspended: कंगना रनावत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। कांस्टेबल को सस्पेंड करने के बाद उसके खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है। चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान कंगना रनावत को कांस्टेबल ने थप्पड़ जड़ दिया था। आरोपी महिला कांस्टेबल का आरोप है कि किसान आंदोलन के दौरान फिल्म अभिनेत्री ने आपत्तिजनक बयान दिया था। उस आंदोलन में महिला कांस्टेबल की मां भी शामिल थीं।

15 साल की सर्विस में कोई मामला सामने नहीं आया

सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर करीब 15 साल से नौकरी में हैं। 35 वर्षीय कौर, अपनी डेढ़ दशक की सर्विस के दौरान कभी ऐसी हरकत नहीं की थी। उसकी गिनती अच्छे महिला जवानों में की जाती रही है। पिछले दो साल से वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर ही तैनात थी। वह पंजाब के कपूरथला जिले की सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली है। कौर के पति भी सीआईएसएफ में है। दोनों के दो बच्चे हैं। कुलविंदर कौर का भाई, किसान नेता है।

क्या है घटना?

6 जून को कंगना रनावत चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट के सिक्योरिटी चेक पर पहुंची थी कि उनको वहां तैनात महिला सिक्योरिटी कुलविंदर कौर ने थप्पड़ जड़ दिया। कुलविंदर सीआईएसएफ की कांस्टेबल है। कंगना रनावत को तत्काल अन्य सिक्योरिटी ने कवर कर सुरक्षित वहां से निकाला। वह फ्लाइट लेकर दिल्ली पहुंची। कंगना रनावत को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था। कंगना रनावत यहां राज्य के मंत्री विक्रमादित्य सिंह को हराकर सांसद बनीं हैं। उधर, पूछताछ के दौरान थप्पड़ मारने वाली महिला जवान कुलविंदर कौर ने बताया कि कंगना रनावत ने किसानों को गालियां दी थी। उन्होंने किसान आंदोलन में भाग लेने वाली महिलाओं के बारे में भला-बुरा कहा था। कंगना ने कहा था कि आंदोलन में महिलाएं 100-100 रुपये में उपलब्ध हो जाती हैं। कांस्टेबल ने बताया कि आंदोलन में उसकी मां भी शामिल हुई थी इसलिए उसे बयान से ठेस पहुंची थी। 

यह भी पढ़ें:

कंगना रनावत को चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान ने जड़ा थप्पड़, राज्य सरकार ने दिया जांच का आदेश, मंडी सांसद ने जारी किया वीडियो…

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

बॉडीबिल्डर यूट्यूबर Bobby Kataria को क्यों खोज रही NIA ?
Ladakh Tank Accident Reason: लद्दाख में 5 जवानों की मौत का असल कारण पता चल गया| Indian Army
Shaktisinh Gohil LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
जमानत क्या मिली हेमंत सोरेन को लेकर कुछ और चर्चाएं होने लगीं...
Bihar: नीतीश कुमार फिर पलटी मरेंगे? भाजपा नेता के बयान ने मचा दी खलबली|Nitish Kumar|Ashwini Choubey