कंगना रनावत को चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान ने जड़ा थप्पड़, राज्य सरकार ने दिया जांच का आदेश, मंडी सांसद ने जारी किया वीडियो...

सांसद कंगना रनावत को एक महिला कांस्टेबल ने थप्पड़ जड़ दिया। चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान कंगना को सीआईएसएफ की एक महिला जवान ने थप्पड़ मार दिया।

Kangana Ranaut slapped: अपने राजनैतिक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाली फिल्म अभिनेत्री कंगना रनावत को गुरुवार को उसी का खामियाजा भुगतना पड़ा। मंडी से बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनावत को एक महिला कांस्टेबल ने थप्पड़ जड़ दिया। चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान कंगना को सीआईएसएफ की एक महिला जवान ने थप्पड़ मार दिया। सीआईएसएफ जवान ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेत्री ने किसान आंदोलन के दौरान किसानों को अपशब्द कहे थे इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया। उधर, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि जांच का आदेश दे दिया गया है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कंगना रनावत ने वीडियो बयान जारी कर अपने समर्थकों और फैंन्स को सुरक्षित होने के बारे में जानकारी दी है। मंडी की नवनिर्वाचित एमपी कंगना रनावत ने कहा कि पंजाब में हिंसा और आतंकवादी घटनाएं बढ़ने से मैं अचंभित हूं। 

Latest Videos

 

 

2020 में कंगना रनावत ने दिया था विवादित बयान

दरअसल, 2020 में किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनावत ने एक महिला की गलत पहचान सोशल मीडिया पर डालते हुए उसे बिलकिस बानो बताया था। शाहीन बाग की बुजुर्ग महिला, जोकि कथित तौर पर नागरिकता संशोधन विधेयक यानी सीएए प्रोटेस्ट में शामिल हुई थी, उसे किसान आंदोलन में भाग लेने का आरोप लगाते हुए कंगना रनावत ने कहा था कि शाहीन बाग आंदोलन में भाग लेने वाली महिला, अब किसान आंदोलन में भी 100-100 रुपये में उपलब्ध हैं। हालांकि, कंगना रनावत के इस बयान की खूब आलोचना हुई थी। अब उन्होंने वह वीडियो डिलीट कर दिया है। कंगना रनावत हाल ही में बीजेपी से सांसद चुनी गई हैं।

देखें क्या कहा कांस्टेबल ने…

 

 

यह भी पढ़ें:

तेजस्वी यादव ने एनडीए के किंगमेकर के रूप में उभरे सीएम नीतीश कुमार को लेकर कही यह बात, बिहार के मुद्दे पर आए साथ...?

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'