सार

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार को एनडीए में किंगमेकर की भूमिका पर बात करते हुए उनसे बिहार के स्पेशल पैकेज की बात कही।

 

Nitish Kumar Kingmaker role in NDA: लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आ चुका है। किसी भी एक दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। हालांकि, एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल चुका है। लेकिन इस बार बनने जा रही एनडीए सरकार की डोर नीतीश कुमार की जेडीयू और आंध्रप्रदेश की चंद्रबाबू नायडू वाली टीडीपी के हाथ में है। नई सरकार की सुगबुगाहट तेज होते ही बिहार के स्पेशल पैकेज की मांग होने लगी है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार को एनडीए में किंगमेकर की भूमिका पर बात करते हुए उनसे बिहार के स्पेशल पैकेज की बात कही।

मोदी का जादू खत्म

पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के किंगमेकर हैं। उनको अब बिहार के बारे में सोचना चाहिएुऔर राज्य को विशेष दर्जा सुनिश्चित कराने के लिए पहल करनी चाहिए। एनडीए के पास संख्या है लेकिन हम चाहते हैं कि जो सरकार बनेगी वह बिहार का ख्याल रखे और सुनिश्चित करे कि उसे विशेष दर्जा मिले। अगर नीतीश कुमार किंगमेकर हैं तो यह उनके लिए एक अच्छा मौका है, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बिहार को विशेष दर्जा मिले और पूरे देश में जाति आधारित जनगणना हो। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पहली बार पीएम मोदी का जादू खत्म हो गया और वे सरकार बनाने के लिए एनडीए सहयोगियों पर निर्भर होंगे।

फ्लाइट में एक साथ दिखे नीतीश और तेजस्वी तो हलचल हुई तेज

लोकसभा चुनाव में किसी भी दल को अकेले बहुमत नहीं मिली है। बीजेपी, एनडीए सहयोगियों के साथ मिलकर बहुमत पा रही है। एनडीए में महत्वपूर्ण भूमिका में जेडीयू के नीतीश कुमार और टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू हैं। नीतीश कुमार की जेडीयू के पास 12 सीटें तो टीडीपी के पास 16 सांसद हैं। हालांकि, नीतीश को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल उस समय तेज हो गई जब बुधवार को तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की दिल्ली आने वाली एक ही फ्लाइट में बातचीत की तस्वीरें वायरल हुईं। दरअसल, दोनों नेता दिल्ली अपने अपने गठबंधन की मीटिंग के लिए आ रहे थे लेकिन यह अफवाह तेजी से राजनैतिक गलियारे में तैरने लगी कि इंडिया गठबंधन के साथ नीतीश कुमार एक बार फिर जा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें:

कंगना रनावत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल सस्पेंड, दर्ज कराया गया एफआईआर