राहुल गांधी ने कहा कि इस साजिश से 5 करोड़ छोटे निवेशक परिवारों के 30 लाख करोड़ रुपये डूबे हैं। हम मांग करते हैं कि JPC गठित कर इस ‘क्रिमिनल एक्ट’ की जांच की जाए।
Share Market Scam: राहुल गांधी ने चुनाव परिणाम आने के पहले बीजेपी की एकतरफा जीत वाले एग्जिट पोल को साजिश बताया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, उनके लिए काम कर रहे एक्जिट पोल्स्टर्स और मित्र मीडिया ने मिलकर हिंदुस्तान के सबसे बड़े ‘स्टॉक मार्केट स्कैम’ की साजिश रची है। राहुल गांधी ने कहा कि इस साजिश से 5 करोड़ छोटे निवेशक परिवारों के 30 लाख करोड़ रुपये डूबे हैं। हम मांग करते हैं कि JPC गठित कर इस ‘क्रिमिनल एक्ट’ की जांच की जाए।
राहुल ने कहा कि यह हिंदुस्तान का सबसे बड़ा स्कैम
नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी हेडक्वाटर पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पहले गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आने वाली 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे तो शेयर बाजार आसमान पर जाएगा। फिर, इसके बाद पीएम मोदी ने शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी आने की बात कहते हुए लोगों को शेयर खरीदने की सलाह दी। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इसी तरीके से शेयर बाजार में जोरदार उछाल की बात कही थी। ये शेयर मार्केट का सबसे बड़ा घोटाला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 31 मई को भारी स्टॉक एक्टिविटी थी। ये वो लोग थे जो जानते थे कि कोई न कोई घपला हो रहा है। हजारों करोड़ों यहां इन्वेस्ट हुए। 30 लाख करोड़ का नुकसान हुआ। रिटेल इन्वेस्टर का नुकसान हुआ। यह हिंदुस्तान का सबसे बड़ा स्कैम है।
पीयूष गोयल ने किया पलटवार…
राहुल गांधी के पीएम मोदी-गृह मंत्री पर शेयर मार्केट स्कैम का आरोप लगाए जाने के बाद भाजपा नेता पीयूष गोयल ने पलटवार किया है। गोयल ने कहा कि मोदी के तीसरे टर्म में आने से राहुल गांधी परेशान नजर आ रहे हैं। इसलिए वो (राहुल गांधी) अपने बयानों के साथ विदेश और देश के निवेशकों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। पढ़िए पूरी डिटेल खबर…