सार

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तीसरा कार्यकाल आसान नहीं होने वाला है। इसके संकेत अभी से ही मिलने लगे है। जी हां, दूसरे कार्यकाल में पीएम मोदी ने जिस बेबाकी से फैसले लिए है, शायद ऐसा तीसरे टर्म ने होता नहीं दिख रहा है।

JDU On Agniveer Scheme: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तीसरा कार्यकाल आसान नहीं होने वाला है। इसके संकेत अभी से ही मिलने लगे है। जी हां, दूसरे कार्यकाल में पीएम मोदी ने जिस बेबाकी से फैसले लिए है, शायद ऐसा तीसरे टर्म ने होता नहीं दिख रहा है। इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला, जब NDA के सहयोगी दल जदयू के नेता केसी त्यागी ने कहा कि वो पीएम मोदी से सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए केंद्र की अग्निपथ योजना की समीक्षा की मांग करेगी।बीजेपी की सहयोगी जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और उसके प्रमुख नीतीश कुमार के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक केसी त्यागी ने कहा है कि कई राज्यों में इस योजना के खिलाफ नाराजगी है। उन्होंने कहा, “नाराजगी है, इसलिए हम अग्निवीर की समीक्षा की मांग करेंगे। हम इसका विरोध नहीं कर रहे हैं।”

2022 में शुरू की गई अग्निपथ योजना तीनों सेवाओं की उम्र की श्रेणी में कमी लाने के उद्देश्य से सशस्त्र बलों में कर्मियों को कम समय के लिए शामिल करने का प्रावधान करती है। योजना के तहत भर्ती किये गये लोगों को अग्निवीर कहा जाता है। इस योजना के तहत, 17.5 वर्ष-21 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को चार साल की अवधि के लिए शामिल किया जाता है। इनमें से 25 फीसदी भर्तियों को 15 साल तक और बनाए रखने का प्रावधान है।

राष्ट्रव्यापी जाति सर्वेक्षण पर केसी त्यागी ने दिया बयान

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता K C त्यागी ने यह भी कहा कि राष्ट्रव्यापी जाति सर्वेक्षण होना चाहिए और बिहार को विशेष दर्जा मिलना चाहिए। गौरतलब है कि राष्ट्रव्यापी जाति सर्वेक्षण भारतीय विपक्षी गुट के प्रमुख चुनावी मुद्दों में से एक था। इसके अलावा, राजद और कांग्रेस समर्थित नीतीश कुमार सरकार ने जदयू प्रमुख के पाला बदलने और राजग से हाथ मिलाने से पहले राज्य में जाति सर्वेक्षण कराया था।

ये भी पढ़ें: Big News: प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बड़ा बदलाव, अब 8 नहीं 9 जून को ले सकते हैं शपथ