PM मोदी ने हाल ही में Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि गोवा, नॉर्थ-ईस्ट और साउथ में कैसे उन्हें क्रिश्चियन कम्युनिटी का सपोर्ट मिल रहा है।
लोकसभा चुनाव-2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे ज्यादा किसी चीज पर जोर दे रहे हैं तो वो है 'मोदी की गारंटी'। अपने 10 साल के कामकाज को लेकर वो जनता के बीच जा रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान राजेश कालरा, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, एशियानेक्स्ट डिजिटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, अजीत हनमक्कानवार, एडिटर एशियानेट सुवर्णा न्यूज और सिंधु सूर्यकुमार, एग्जीक्यूटिव एडिटर, एशियानेट न्यूज ने देश के हर बड़े मुद्दे से जुड़े सवाल किए, जिनका पीएम ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया।
BJP समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी
क्रिश्चियन कम्युनिटी से मिल रहे सहयोग पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा- बीजेपी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। गोवा में कई दशकों से हमारी सरकार चल रही है और वो क्रिश्चियन कम्युनिटी की मदद से ही चल रही है। आज नॉर्थ-ईस्ट में हमारी जितनी सरकारें हैं, उनमें ज्यादातर या तो हमारे मुख्यमंत्री ईसाई हैं या मंत्रिमंडल के अंदर ईसाई सदस्य हैं। मतलब वहां सबसे ज्यादा ईसाई समुदाय है और उनके वोटों से ही हमारी सरकार बन रही है। क्रिश्चियन समाज का हमें सहयोग नहीं है, ऐसा आरोप मैं उन पर नहीं लगा सकता हूं। हम आगे और प्रयत्न कर रहे हैं।
LDF-UDF के झूठ से तंग आ चुकी है क्रिश्चियन कम्युनिटी
PM मोदी ने आगे कहा- केरल में बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक हमारी लीडरशिप में क्रिश्चियन साथी हैं। क्रिश्चियन लीडर्स, बिशप्स का सालभर में 5-6 बार मुझसे मिलना-जुलना होता है। मेरे यहां मैं क्रिसमस फेस्टिवल मनाता हूं। एलडीएफ-यूडीएफ के झूठ से क्रिश्चियन कम्युनिटी तंग आ गई है और मेरे पास आकर वे उन्हीं कि शिकायत करते हैं कि हमारे चर्चों के बीच में इतनी लड़ाई करवा दी है। हमारे चर्च की प्रॉपर्टी को इतना संकट में डाला हुआ है, आप हमारी मदद कीजिए। वो भारत सरकार से मदद चाहते हैं और चर्च वहां इतनी मुसीबत में जी रहा है, वो मैं देख रहा हूं, हम उसकी चिंता कर रहे हैं।
कोस्टल एरिया की मदद के लिए बनाए अलग-अलग फिशरीज डिपार्टमेंट
PM मोदी ने कहा- अब जैसे मछुआरे हैं। मैंने अलग-अलग फिशरीज डिपार्टमेंट बनाया है, ताकि हमारे कोस्टल एरिया के लोगों की मदद हो सके। अब ये लोग उसका स्वागत करते हैं। मेरी कोशिश है कि इस प्रकार के प्रयत्नों से उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो, उन्हें मॉर्डर्न टेक्नोलॉजी का फायदा मिले और ब्लू इकोनॉमी का जो मेरा क्षेत्र है, उसमें भी उस समाज के लोगों को काफी फायदा होने की संभावना है। क्रिश्चियन समाज का स्वास्थ्य और शिक्षण क्षेत्रों से गहरा जुड़ाव रहा है। मैं वेटिकन गया तो वहां पोप से मेरी लंबी चर्चा हुई और उनको मेरी सरकार के कामों की काफी जानकारी थी। काफी विषयों पर बात हुई और मैंने उनसे कहा कि आप भारत आइए। हो सकता है अगले साल वो अपना कार्यक्रम बना लें।
PM Modi with Asianet News: Watch Full Interview