कुछ लोग विदेशों में भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाते हैं...कर्नाटक में पीएम मोदी का राहुल गांधी को जवाब, पढ़िए भाषण की 5 बड़ी बातें

PM Modi in Karnataka: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के मंड्या, हुबली-धारावाड़ दौरे पर थे। विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभाएं भी की हैं। अपनी जनसभाओं में पीएम ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।

Dheerendra Gopal | Published : Mar 12, 2023 2:20 PM IST
16

पीएम नरेंद्र मोदी ने इंग्लैंड में राहुल गांधी द्वारा लोकतंत्र को लेकर उठाए सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लंदन में भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाए गए। भारत के लोकतंत्र की जड़ें, हमारे सदियों के इतिहास से सींची गई हैं। दुनिया की कोई ताकत भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को नुकसान नहीं पहुंचा सकती।

26

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस और उनके साथी मोदी की कब्र खोदने का सपना देख रहे है, लेकिन मोदी एक्सप्रेस-वे बनाने में मस्त है। मोदी गरीबों का जीवन आसान बनाने में व्यस्त है। कांग्रेस को पता ही नहीं है कि देश की करोड़ों माताओं-बहनों का आशीर्वाद मोदी का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।'

36

कांग्रेस पर देश के विकास की अनदेखी का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी। उसने गरीब आदमी को तबाह करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी। जो पैसा गरीब के विकास के लिए था वो हजारों करोड़ रुपए कांग्रेस की सरकार ने लूट लिया था। कांग्रेस को कभी गरीब के दुख-दर्द से फर्क नहीं पड़ा।

46

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जब आपने मुझे सेवा का मौका दिया तो देश में गरीब की सरकार बनी। गरीब का दुख समझने वाली सरकार बनी। केंद्र सरकार ने पूरी ईमानदारी से गरीब की सेवा करने का प्रयास किया।
 

56

कोरोना काल का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब दुनिया कोरोना से जूझ रही थी तब भारत ने इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को कई गुना बढ़ाया है। इस साल हमने 10 लाख करोड़ रुपए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए रखे हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर अपने साथ सिर्फ सुविधा नहीं लाता, बल्कि ये रोजगार, निवेश और कमाई के साधन लाता है।
 

66

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेस-वे (NH-275) जनता को समर्पित किया। यह एक्सप्रेस-वे बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर को जोड़ेगा। 118 किमी लंबा इस एक्सप्रेस-वे पर 8 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर, नौ बड़े पुल, 42 छोटे पुल, 64 अंडरपास, 11 ओवरपास, चार रोड-ओवर-ब्रिज और पांच बाईपास बनाए गए हैं। इसके अलावा श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म देश को समर्पित किया। इस प्लेटफॉर्म को हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने मान्यता दी है। प्लेटफॉर्म की लंबाई 1,507 मीटर यानी करीब डेढ़ किलोमीटर है। प्रधानमंत्री ने आईआईटी धारवाड़ का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा होसपेट-हुबली-टीनाघाट रेलवे लाइन के विद्युतीकरण की शुरुआत की, 530 करोड़ के हुबली स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और धारवाड़ बहु ग्राम जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखी। 150 करोड़ रुपए की लागत से विकसित होने वाली तुप्पारीहल्ला फ्लड डैमेज कंट्रोल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी।

यह भी पढ़ें:

मैं और मेरी मां वीडियो स्टोरी में पीएम मोदी ने बयां की भावुक करने वाली कहानी, ऑफिशियल वेबसाइट में एक सेक्शन मां हीराबा को समर्पित

सानिया मिर्जा ने बोला पीएम मोदी को थैंक्स: प्रधानमंत्री ने टेनिस स्टार को लेटर भेजकर की सराहना, बोले-चैंपियन सानिया यकीन नहीं होता कि…

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos