प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेस-वे (NH-275) जनता को समर्पित किया। यह एक्सप्रेस-वे बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर को जोड़ेगा। 118 किमी लंबा इस एक्सप्रेस-वे पर 8 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर, नौ बड़े पुल, 42 छोटे पुल, 64 अंडरपास, 11 ओवरपास, चार रोड-ओवर-ब्रिज और पांच बाईपास बनाए गए हैं। इसके अलावा श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म देश को समर्पित किया। इस प्लेटफॉर्म को हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने मान्यता दी है। प्लेटफॉर्म की लंबाई 1,507 मीटर यानी करीब डेढ़ किलोमीटर है। प्रधानमंत्री ने आईआईटी धारवाड़ का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा होसपेट-हुबली-टीनाघाट रेलवे लाइन के विद्युतीकरण की शुरुआत की, 530 करोड़ के हुबली स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और धारवाड़ बहु ग्राम जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखी। 150 करोड़ रुपए की लागत से विकसित होने वाली तुप्पारीहल्ला फ्लड डैमेज कंट्रोल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी।
यह भी पढ़ें:
मैं और मेरी मां वीडियो स्टोरी में पीएम मोदी ने बयां की भावुक करने वाली कहानी, ऑफिशियल वेबसाइट में एक सेक्शन मां हीराबा को समर्पित
सानिया मिर्जा ने बोला पीएम मोदी को थैंक्स: प्रधानमंत्री ने टेनिस स्टार को लेटर भेजकर की सराहना, बोले-चैंपियन सानिया यकीन नहीं होता कि…