प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं। बेंगलुरु और राज्य के लिए वे 22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। सुबह 11 बजे पीएम मोदी बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को किया ।इनमें बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर से पुणे तक की ट्रेनें शामिल हैं। इन हाई-स्पीड ट्रेनों से यात्रियों को तेज, आरामदायक और सफर का अच्छा अनुभव मिलेगा और यात्रा समय भी कम होगा। बता दें कि बेलगावी के लिए वंदे भारत ट्रेन सेवा का रेलवे यात्रियों को लंबे समय से इंतजार था। इस ट्रेन के शुरू होने से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा।