Trinidad-Tobago: त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने खुद एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने क्विज विजेताओं से भी मुलाकात की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सफल घाना दौरे के बाद अब त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंच गए हैं। वहां उनका स्वागत पारंपरिक भोजपुरी अंदाज में बड़े ही गर्मजोशी से किया गया।
25
भारतीय मूल की हैं कमला प्रसाद बिसेसर
खास बात यह है कि त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर भारतीय मूल की हैं और उनके पूर्वज बिहार से ताल्लुक रखते हैं। पीएम मोदी की इस यात्रा को भारत और वहां के भारतीय मूल के लोगों के बीच रिश्तों को और मजबूत करने के तौर पर देखा जा रहा है।
35
त्रिनिदाद और टोबैगो का पहला आधिकारिक दौरा
यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का त्रिनिदाद और टोबैगो का पहला आधिकारिक दौरा है। साथ ही, यह वर्ष 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस कैरेबियाई देश में पहली द्विपक्षीय यात्रा भी है।
45
पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर से नवाजा
पियार्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। यह स्वागत काफी भव्य और सम्मानजनक था। इसके अलावा उन्होंने क्विज के स्थानीय विजेताओं शंकर रामजतन, निकोलस मराज और विंस महतो से मुलाकात की।
55
कैबिनेट के 38 मंत्री और चार सांसद एयरपोर्ट पर मौजूद थे
यह दौरा त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर के निमंत्रण पर हो रहा है। पीएम मोदी के स्वागत के लिए खुद प्रधानमंत्री बिसेसर, उनके कैबिनेट के 38 मंत्री और चार सांसद एयरपोर्ट पर मौजूद थे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.