
नई दिल्ली। पीएम मोदी (PM Modi) को मिले गिफ्ट की नीलामी की जा रही है। नीलामी से आने वाली रकम को नमामि गंगे प्रोजेक्ट (Namami Gange Project) के लिए दान किया जाएगा। आप भी अगर पीएम मोदी को मिले गिफ्ट को खरीदने का गौरव हासिल करना चाहते हैं तो इस ई-आक्शन (e-auction) में हिस्सा ले सकते हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से इस ई-ऑक्शन की शुरूआत की गई थी।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर नीलामी में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि समय के साथ, मुझे कई उपहार और स्मृति चिन्ह मिले हैं जिनकी नीलामी की जा रही है। इसमें हमारे ओलंपिक नायकों द्वारा दिए गए विशेष स्मृति चिन्ह शामिल हैं। नीलामी में अवश्य भाग लें। आय नमामि गंगे पहल में जाएगी।
मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर कर रही ऑनलाइन ऑक्शन
पीएम मोदी को मिले गिफ्ट्स का ऑनलाइन ऑक्शन कल्चरल मिनिस्ट्री कर रही है। करीब 1300 सामानों का ऑनलाइन ऑक्शन 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा।
क्या क्या प्रमुख चीजें हैं ऑक्शन में शामिल
पीएम को मिले गिफ्ट्स में टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का जेवलिन, पैरालंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट व नोएडा डीएम सुहास एलवाई का बैडमिंटन रैकेट भी शामिल है। ओलंपिक पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहेने के ग्लब्स सहित कई प्लेयर्स के गिफ्ट के अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा गिफ्ट की गई राममंदिर का मॉडल भी नीलाम किया जा रहा है। बनारस के रूद्राक्ष सेंटर का मॉडल सहित सैकड़ों गिफ्ट शामिल है।
सबसे ऊंची बोली सुहास एलवाई के रैकेट पर
नोएडा डीएम सुहास एलवाई द्वारा पीएम मोदी को गिफ्ट की गई रैकेट को ऑक्शन में खरीदने वालों ने सबसे अधिक दिलचस्पी दिखाई है। पैरालिंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट सुहास एलवाई के रैकेट की बोली 10 करोड़ रुपये तक लग चुकी है। इसी तरह नीरज चोपड़ा के जेवलिन के बोली 1 करोड़ 20 लाख तक पहुंच चुकी है।
ओलंपिक में मेडल जीतने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहेने के ग्लव्स की बोली भी 1 करोड़ 80 लाख के पार हो चुकी है।
ये सामान हैं ऑक्शन में शामिल
सामान बेस प्राइज
नीरज चोपड़ा का जेवलिन- एक करोड़ रुपये
अवनि लेखरा की साइन वाली टी-शर्ट
ओलंपिक हॉकी टीम की स्टिक- 80 लाख रुपये
लवलीना बोरगोहेने के बॉक्सिंग ग्लव्स - 80 लाख रुपये
पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कृष्णानागर की साइन्ड रैकेट- 80 लाख
अयोध्या राम मंदिर का मॉडल 10 लाख रुपये
सतपाल महराज द्वारा दिया गया वुडेन रेप्लिका- 5 लाख रुपये
नमामि गंगे मिशन को दान की जाएगी राशि
नीलामी से मिलने वाला अमाउंट नमामि गंगे मिशन के लिए दान की जाएगी। इससे पहले 2019 में भी सितंबर में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट ने बहुत सारी चीजों का ऑनलाइन ऑक्शन किया था और उसकी राशि भी नमामि गंगे मिशन को दान की गई थी।
आप भी चाहें तो खरीद सकते हैं नीलाम होने वाले सामान
इस ई-ऑक्शन में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। वह बोली में भाग लेने के लिए pmmementos.gov.in पर जाकर रजिस्टर कर सकता है।
इसे भी पढ़ें:
'Big Boss OTT' reality show की विजेता बनीं दिव्या अग्रवाल, इस वजह से रहीं हमेशा चर्चा में
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.