PM Modi को मिले नीरज चोपड़ा की जेवलिन, राममंदिर-रूद्राक्ष सेंटर का मॉडल आपका हो सकता, करना होगा यह काम

पीएम मोदी ने ट्वीट कर नीलामी में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि समय के साथ, मुझे कई उपहार और स्मृति चिन्ह मिले हैं जिनकी नीलामी की जा रही है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 19, 2021 5:37 AM IST

नई दिल्ली। पीएम मोदी (PM Modi) को मिले गिफ्ट की नीलामी की जा रही है। नीलामी से आने वाली रकम को नमामि गंगे प्रोजेक्ट (Namami Gange Project) के लिए दान किया जाएगा। आप भी अगर पीएम मोदी को मिले गिफ्ट को खरीदने का गौरव हासिल करना चाहते हैं तो इस ई-आक्शन (e-auction) में हिस्सा ले सकते हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से इस ई-ऑक्शन की शुरूआत की गई थी। 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर नीलामी में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि समय के साथ, मुझे कई उपहार और स्मृति चिन्ह मिले हैं जिनकी नीलामी की जा रही है। इसमें हमारे ओलंपिक नायकों द्वारा दिए गए विशेष स्मृति चिन्ह शामिल हैं। नीलामी में अवश्य भाग लें। आय नमामि गंगे पहल में जाएगी।

Latest Videos

 

मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर कर रही ऑनलाइन ऑक्शन

पीएम मोदी को मिले गिफ्ट्स का ऑनलाइन ऑक्शन कल्चरल मिनिस्ट्री कर रही है। करीब 1300 सामानों का ऑनलाइन ऑक्शन 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा। 

क्या क्या प्रमुख चीजें हैं ऑक्शन में शामिल

पीएम को मिले गिफ्ट्स में टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का जेवलिन, पैरालंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट व नोएडा डीएम सुहास एलवाई का बैडमिंटन रैकेट भी शामिल है। ओलंपिक पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहेने के ग्लब्स सहित कई प्लेयर्स के गिफ्ट के अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा गिफ्ट की गई राममंदिर का मॉडल भी नीलाम किया जा रहा है। बनारस के रूद्राक्ष सेंटर का मॉडल सहित सैकड़ों गिफ्ट शामिल है। 

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के जन्मदिन पर ई-ऑक्शन: सुहास एलवाई के बैडमिंटन की बोली दस करोड़ रुपये, नीरज चोपड़ा का जेवलिन 1.80 करोड़ तो राममंदिर मॉडल 10 लाख रुपये

सबसे ऊंची बोली सुहास एलवाई के रैकेट पर

नोएडा डीएम सुहास एलवाई द्वारा पीएम मोदी को गिफ्ट की गई रैकेट को ऑक्शन में खरीदने वालों ने सबसे अधिक दिलचस्पी दिखाई है। पैरालिंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट सुहास एलवाई के रैकेट की बोली 10 करोड़ रुपये तक लग चुकी है। इसी तरह नीरज चोपड़ा के जेवलिन के बोली 1 करोड़ 20 लाख तक पहुंच चुकी है। 
ओलंपिक में मेडल जीतने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहेने के ग्लव्स की बोली भी 1 करोड़ 80 लाख के पार हो चुकी है।

ये सामान हैं ऑक्शन में शामिल

सामान                                     बेस प्राइज

नीरज चोपड़ा का जेवलिन-            एक करोड़ रुपये

अवनि लेखरा की साइन वाली टी-शर्ट     

ओलंपिक हॉकी टीम की स्टिक-             80 लाख रुपये

लवलीना बोरगोहेने के बॉक्सिंग ग्लव्स -    80 लाख रुपये

पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कृष्णानागर की साइन्ड रैकेट- 80 लाख 

अयोध्या राम मंदिर का मॉडल                    10 लाख रुपये

सतपाल महराज द्वारा दिया गया वुडेन रेप्लिका-    5 लाख रुपये

नमामि गंगे मिशन को दान की जाएगी राशि

नीलामी से मिलने वाला अमाउंट नमामि गंगे मिशन के लिए दान की जाएगी। इससे पहले 2019 में भी सितंबर में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट ने बहुत सारी चीजों का ऑनलाइन ऑक्शन किया था और उसकी राशि भी नमामि गंगे मिशन को दान की गई थी। 

आप भी चाहें तो खरीद सकते हैं नीलाम होने वाले सामान

इस ई-ऑक्शन में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। वह बोली में भाग लेने के लिए pmmementos.gov.in पर जाकर रजिस्टर कर सकता है।

इसे भी पढ़ें:

CJI Ramana चिंता जताते हुए बोले-न्याय पालिका की कार्यशैली गुलामी से मुक्त नहीं हो सकी, जनता को होती है परेशानी

पंजाब में कौन होगा मुख्यमंत्री? सुनील जाखड़, बाजवा, अंबिका सोनी के नामों की चर्चा, सिद्धू ने भी की ठोकी ताल

'Big Boss OTT' reality show की विजेता बनीं दिव्या अग्रवाल, इस वजह से रहीं हमेशा चर्चा में

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं वो संत, जिनकी तस्वीर के सामने प्रेमानंद बाबा भी झुकाते हैं सिर? #Shorts
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
7000 km का सफर तय करेगी 'वायु वीर विजेता' कार रैली, 50 से अधिक वायु योद्धा लेंगे हिस्सा
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर क्यों बंट गए मुस्लिम देश?