PM Modi Gifts: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को राजस्थान का सिल्वर लॉयन, उपराष्ट्रपति को मधुबनी पेंटिंग और त्रिनिदाद-टोबैगो के पीएम को सरयू जल से भरा कलश व अयोध्या राम मंदिर की सिल्वर प्रतिकृति। जानें इन उपहारों का सांस्कृतिक महत्व।
PM Modi ने वर्ल्ड लीडर्स को दी आस्था और परंपरा से जुड़ी गिफ्ट्स, जानें खासियत
PM Modi Gifts: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना और त्रिनिदाद-टोबैगो के नेताओं को भारत की सांस्कृतिक धरोहर और शिल्प कौशल से जुड़े खास उपहार भेंट किए हैं, जिनमें राजस्थान का धातुशिल्प, बिहार की मधुबनी पेंटिंग और अयोध्या से जुड़ी आस्था शामिल हैं।
25
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को मिला सिल्वर लॉयन ऑन फुचसाइट स्टोन
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को राजस्थान के प्रसिद्ध धातुशिल्प और रत्नकला का अद्भुत नमूना फुचसाइट स्टोन बेस पर हाथ से उकेरा गया सिल्वर लॉयन (Silver Lion on Fuchsite) उपहार में दिया गया। यह शेर साहस और नेतृत्व का प्रतीक है, जबकि फुचसाइट को हीलिंग और रेज़िलिएंस का पत्थर कहा जाता है। यह शिल्प राजस्थान के कुशल कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है।
35
अर्जेंटीना के उपराष्ट्रपति को मधुबनी पेंटिंग
अर्जेंटीना के उपराष्ट्रपति को बिहार की प्रसिद्ध मिथिला शैली की मधुबनी पेंटिंग (Madhubani Painting of Sun) भेंट की गई। इसमें सूर्य को प्रमुखता से दर्शाया गया है, जो ऊर्जा और जीवन का प्रतीक है। पारंपरिक मधुबनी कला की खासियत मोटी रेखाएं, प्राकृतिक रंग और पूरी जगह भरी हुई डिटेल्ड डिजाइन इस पेंटिंग को अनोखा बनाते हैं।
त्रिनिदाद-टोबैगो के प्रधानमंत्री को सरयू जल से भरा कलश
त्रिनिदाद-टोबैगो प्रधानमंत्री को अयोध्या की सरयू नदी (River Sarayu) का पवित्र जल भरकर कलश (Kalash with Sarayu Water) उपहार में दिया गया। सरयू नदी हिंदू आस्था में पापों के नाश और शांति, समृद्धि के प्रतीक मानी जाती है। यह कलश धातु में तैयार कर इसे पवित्रता और शुभता का प्रतीक बनाया गया है।
55
त्रिनिदाद-टोबैगो के प्रधानमंत्री को अयोध्या राम मंदिर की सिल्वर रेप्लिका
त्रिनिदाद-टोबैगो के प्रधानमंत्री को अयोध्या के श्रीराम मंदिर की सिल्वर प्रतिकृति (Silver Replica of Ayodhya Ram Temple) भी भेंट की गई। उत्तर प्रदेश के शिल्पियों द्वारा शुद्ध चांदी से तैयार यह प्रतिकृति अयोध्या के मंदिर की भव्यता और स्थापत्य कला को दर्शाती है। यह आस्था, धर्म और सांस्कृतिक गर्व का प्रतीक है।