
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज गोवा (Goa ) का दौरा करेंगे। पीएम गोवा मुक्ति दिवस (Goa Liberation Day) पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम (Shyama Prasad Mukherjee Stadium) में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन विजय' के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेंगे। इसके अलावा वह पुनर्निर्मित अगौड़ा जेल संग्रहालय, गोवा मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी खंड और न्यू साउथ गोवा जिला अस्पताल सहित कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
हर साल मनाया जाता है ‘लिबरेशन डे’
बता दें कि 19 दिसंबर को भारतीय सेना ने गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने के लिए चलाए गए 'ऑपरेशन विजय' को सफल घोषित किया था। इसके चलते गोवा में हर साल 19 दिसंबर को ‘गोवा लिबरेशन डे’ मनाया जाता है। ‘गोवा लिबरेशन डे’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल के सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक का उद्घाटन करेंगे। इससे गोवा के लोगों को चिकित्सा सुविधा के लिए बाहर जाने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा।
380 करोड़ रुपए आई है लागत
इसका निर्माण प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत किया गया है। इसके निर्माण में करीब 380 करोड़ रुपए की लागत आई है। पूरे गोवा में यह एकमात्र अत्याधुनिक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है जो हाई-एंड सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं मुहैया करता है। यहां पर एंजियोप्लास्टी, बाईपास सर्जरी, लीवर ट्रांसप्लांट, किडनी ट्रांसप्लांट, डायलिसिस आदि जैसी खास सेवाओं का लाभ लिया जा सकेगा। सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक में पीएम-केयर के तहत स्थापित एक हजार एलपीएम-पीएसए प्लांट भी होगा।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री बार काउंसिल ऑफ इंडिया ट्रस्ट की ‘इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लीगल एजुकेशन एंड रिसर्च’ की आधारशिला रखेंगे। गौरतलब है कि गोवा में आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का यह दौरा अहम माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें
पहले UP में सूरज डूबते ही निकल पड़ते थे कट्टा लहराने वाले: PM मोदी
Mohan Bhagwat ने कहा- RSS के पास नहीं सरकार का रिमोट कंट्रोल, आरोप झूठे
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.