
PM Modi in Dahod: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के दाहोद पहुंचे। यहां उन्होंने रोड शो करने के बाद जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी थी। हमने भी आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया।
पीएम मोदी ने कहा: जब कोई हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाएगा तो उसका भी मिटना तय हो जाता है। आप बताइए, ऐसे हालात में क्या मोदी चुप बैठ सकता था। आतंक फैलाने वालों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मोदी से मुकाबला करना कितना मुश्किल होता है।
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सैन्य कार्रवाई नहीं है, ये हम भारतीयों के संस्कारों, हमारी भावनाओं की अभिव्यक्ति है। बाल-बच्चों के सामने पिता को गोली मार दी। आज भी वो तस्वीरें देखते हैं तो खून खौल जाता है। ये 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी इसलिए मोदी ने वही किया, जिसके लिए देशवासियों ने आपने मुझे प्रधान सेवक की जिम्मेदारी दी। मोदी ने अपनी तीनों सेनाओं को खुली छूट दी और हमारी सेना ने वो कर दिखाया जो दुनिया ने पिछले कई दशकों से नहीं देखा था। हमने सीमा पार चल रहे आतंक के नौ सबसे बड़े आतंकी ठिकाने, उन्हें ढूंढ निकाला। हिसाब-किताब पक्का कर लिया और 22 तारीख को जो खेल खेला गया था, छह तारीख की रात को 22 मिनट में हमने उन्हें मिट्टी में मिला दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि साथियों जिन्हें कोई नहीं पूछता उन्हें मोदी पूछता है। आदिवासी समाज में लोग पीछे रह गए हैं। उसमें भी पीछे रहने वाले लोगों की चिंता मैं करता हूं। मैने उनके लिए भी योजना बनाई। लाखों आदिवासी भाई बहनों को इसका लाभ मिल रहा है। मैं यहां रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहा हूं।
सोमवार को दाहोद पहुंचने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में रोड शो किया। दाहोद में प्रधानमंत्री रेलवे के कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने के बाद भुज में रोड शो व जनसभा कर अहमदाबाद में रोड शो करेंगे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.