केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister) ने कहा है कि वंदेभारत ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके अनुसार जून तक सभी राज्यों को यह लग्जरी ट्रेन मिल जाएगी।
Vande Bharat Train. इस साल जून तक देश के सभी राज्यों को वंदेभारत ट्रेन की सौगात मिल जाएगी। केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह लक्ष्य तय किया है कि जून तक हर राज्यों से वंदेभारत ट्रेन का आवागमन शुरू कर दिया जाए। रेलमंत्री ने कहा कि वंदे मेट्रो का भी डिजाइन तैयार किया जा रहा है, जो कि 100 किलोमीटर तक की दूरी के लिए चलाई जाएंगी। यह रोजाना यात्रा करने वाले पैसेंजर्स के लिए तोहफा होगा क्योंकि इससे समय की सबसे ज्यादा बचत होगी।
पुरी-हावड़ा के बीच चलाई गई पहली वंदे भारत ट्रेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को पुरी और हावड़ा के बीच पहली वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। केंद्रीय रेल मंत्री ने इस ट्रेन से यात्रा की और कहा कि जर्नी बेहद कंफर्टेबल रही। उन्होंने कहा कि आराम के साथ ही युवाओं और यात्रियों से बात करने का भी मौका मिला। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम 8000 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण भी किया जाना है। इन योजनाओं में ओडिशा में रेल नेटवर्क का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण, संबलपुर-तितलागढ़ रेललाइन का डबलीकरण, अंगुल-सुकिंदा के बीच नई ब्रॉड गेज रेललाइन, मनोहरपुर-राउरकेला-झारसुगुडा-जमगा के बीच नई ब्रॉड गेज लाइन को तैयार किया जाना है।
वंदेभारत बनेगी देश की पहचान
कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वंदेभारत ट्रेन ओडिशा और पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे भारत के प्रेरणादायी होगा। यह मॉडर्न इंडिया का सिंबल बनेगा। जब भी वंदेभारत ट्रेन गुजरेगी तो भारत की प्रगति और तेजी से हो रहे विकास की झलक मिलेगी। यही गति अब बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों में भी देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें