PM Modi Foreign Trip: 3 देशों की 6 दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए प्रधानमंत्री, G7 Summit सहित 40 कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई की सुबह 3 देशों की 6 दिवसीय यात्रा (PM Modi Foreign Trip) पर रवाना हो रहे हैं। इस दौरान वे जापान, ऑस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनी का दौरा करेंगे।

Manoj Kumar | Published : May 19, 2023 2:11 AM IST / Updated: May 19 2023, 10:17 AM IST

PM Modi Foreign Trip. विदेश सचिव विनय क्वात्रा के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यात्रा के पहले चरण में जापान के हिरोशिमा पहुंचेंगे, जहां पर विकसित अर्थव्यवस्था वाले देशों के संगठन जी-7 के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भागीदारी करेंगे। इसके बाद वे पापुआ न्यू गिनी जाएंगे, यहां की उनकी यह पहली यात्रा है। विजिट के लास्ट में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे और 24 मई को पीएम मोदी की स्वदेश रवानगी होगी।

पीएम मोदी की विदेश यात्रा: इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

पीएम नरेंद्र मोदी इस यात्रा के दौरान शुक्रवार को जी-7 समूह, क्वाड समूह सहित कुछ अन्य बहुपक्षीय सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे। जापान के बाद वे सीधे पापुआ न्यू गिनी की यात्रा पर निकल जाएंगे। पीएम मोदी इस यात्रा के दौरान कुल 40 कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं। इस दौरान दुनिया के ताकतवर देशों के करीब दो दर्जन राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। कई देशों के साथ भारत द्विपक्षीय रणनीति, भागीदारी और सहयोग पर भी चर्चा करेगा।

पीएम मोदी की विदेश यात्रा: जापानी पीएम ने किया निमंत्रित

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने पीएम मोदी को जी-7 समिट के लिए आमंत्रित किया है। जापान जी-7 का मौजूदा अध्यक्ष है और वह समिट की मेजबानी कर रहा है। भारत इसमें गेस्ट कंट्री के तौर पर हिस्सा लेगा। इस समिट के दौरान संपर्क बढ़ाने, सुरक्षा, परमाणु खात्मे, इकनॉमिकल सिक्योरिटी, रीजनल इश्यूज, जलवायु परिवर्तन, हेल्थ सहित डिजिटल वर्ल्ड जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

पीएम मोदी की विदेश यात्रा: क्वाड समूह की बैठक में लेंगे हिस्सा

विदेश सचिव के अनुसार पीएम मोदी की दूसरी और महत्वपूर्ण बैठक क्वाड समूह की होनी है। जिसमें अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बिडेन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज हिस्सा लेंगे। लेकिन इस वक्त अमेरिकी संकट के कारण सिडनी में होने वाली क्वाड नेताओं की बैठक को टाल दिया गया है। पीएम मोदी क्वाड के अलावा जापान के कुछ नेताओं में मीटिंग भी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा

पीएम मोदी ने कहा कि मैं जापानी पीएम के निमंत्रण पर जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए हिरोशिमा, जापान के लिए रवाना होऊंगा। भारत-जापान शिखर सम्मेलन के लिए भारत की हाल की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री किशिदा से फिर से मिलना खुशी की बात होगी। इस G7 शिखर सम्मेलन में मेरी उपस्थिति विशेष रूप से सार्थक है क्योंकि इस वर्ष G20 की अध्यक्षता भारत के पास है। जापान के बाद मैं पोर्ट मोरेस्बी, पापुआ न्यू गिनी का दौरा करूंगा। यह मेरी पहली यात्रा होगी। साथ ही पापुआ न्यू गिनी की किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी। 

इसके बाद मैं 22 मई 2023 को फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन (FIPIC III समिट) के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी संयुक्त रूप से करूंगा। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे का मैं आभारी हूं कि सभी 14 प्रशांत द्वीप देशों (पीआईसी) ने इस महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन में भाग लेने के निमंत्रण को स्वीकार किया है। FIPIC की व्यस्तताओं के अलावा मैं पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर जनरल सर बॉब डाडे, प्रधान मंत्री मारापे और शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले PIC के कुछ अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत के लिए उत्सुक हूं। इसके बाद मैं प्रधानमंत्री अल्बनीज के निमंत्रण पर सिडनी, ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करूंगा। मैं द्विपक्षीय बैठक की प्रतीक्षा कर रहा हूं, जो हमारे द्विपक्षीय संबंधों के लिए महत्वपूर्ण है।

देखें यह वीडियो

यह भी पढ़ें

भारत की नई संसद बिल्डिंग बनकर तैयार: 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन, ओम बिड़ला ने दिया आमंत्रण

 

Share this article
click me!