पीएम मोदी ने की ड्रोन हमले के बाद हाईलेवल मीटिंग, Armed फोर्सेस को अत्याधुनिक एक्वीपमेंट्स से लैस करेंगे

सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाइयों से आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं। माना जा रहा है कि आतंकी संगठन लश्कर और जैश अब ड्रोन के जरिये हमले करने की साजिश रच रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 29, 2021 1:04 PM IST

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में सेना के ठिकानों पर ड्रोन हमले के बाद केंद्र सरकार अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों से डिफेंस फोर्सेस को लैस करने की रणनीति बना रही। पीएम मोदी ने मंगलवार को हाईलेवल मीटिंग में सुरक्षा के सारे इंतजाम पुख्ता करने और इसके लिए जरूरी सारे उपकरणों की खरीद पर चर्चा की है। 
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल आदि मौजूद रहे। 
मीटिंम में भविष्य में डिफेंस सेक्टर के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करते हुए आम्र्ड फोर्सेस को अत्याधुनिक हथियारों व उपकरणों से सुसज्जित करने पर फैसला हुआ। 

ड्रोन से जम्मू एयरबेस पर हुआ था हमला

Latest Videos

जम्मू एयरबेस के पास 26-27 जून की रात में पांच मिनट के अंतराल में दो ड्रोन हमला किया गया था। हमले के बाद जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई है। पहला ब्लास्ट रात 1.37 बजे और दूसरा 1.42 बजे हुआ। डिफेंस पीआरओ के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हादसे में एयरफोर्स के दो कर्मचारी मामूली घायल हुए थे। बताया जा रहा है कि ड्रोन का लक्ष्य एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर था। शुरुआती जांच में पता चला है कि इसके पीछे पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे आतंकी संगठन लश्कर का हाथ है। ड्रोन के जरिये विस्फोटक आरडीएक्स युक्त आईईडी आईएएफ बेस पर गिराए गए थे। धारा 370 हटने के बाद से बौखलाए आतंकी संगठन अब ड्रोन के जरिये आतंक फैलाने की साजिश रच रहे हैं। सोमवार देर रात जम्मू के रत्नुचक इलाके के कुंजवानी में फिर संदिग्ध ड्रोन गतिविधि देखी गई। सुरक्षाबल इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं। 
इस बीच गृह मंत्रालय ने ड्रोन मामलों की जांच नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी को सौंप दी है।

सुरक्षाबलों की कार्रवाइयों से बौखलाए आतंकी संगठन

सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाइयों से आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं। माना जा रहा है कि आतंकी संगठन लश्कर और जैश अब ड्रोन के जरिये हमले करने की साजिश रच रहा है। भारत-पाकिस्तान सीमा पर पिछले कुछ सालों में ड्रोन गतिविधियां बढ़ी हैं। इन ड्रोन का नियंत्रण पाकिस्तान से हो रहा है।

Read this also:

ब्रिटेन में वैक्सीन बनाने वालों का विबंलडन में हुआ शानदार ढंग से सम्मान, बीजेपी एमपी ने वीडियो शेयर कर विपक्ष को लताड़ा

दुनिया के कई देश खतरनाक हीटवेव की चपेट में, लोगों को बचाने के लिए कूलिंग शेल्टर्स खोले जा रहे

एशिया के सबसे लंबे हाईस्पीड ट्रैक NATRAX का हुआ उद्घाटन, विदेशों में हाईस्पीड टेस्ट निर्भरता होगी खत्म

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts