धानक्या पहुंचकर पीएम मोदी ने दी दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि, दादिया में बोले-मोदी मतलब काम करने की गारंटी

महिला कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। पीएम मोदी की सभा की कमान महिलाओं ने संभाली है।

Dheerendra Gopal | Published : Sep 25, 2023 11:01 AM IST / Updated: Sep 25 2023, 05:46 PM IST

PM Modi in Jaipur: मध्य प्रदेश के जंबूरी में रैली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे। गुलाबी शहर में पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धानक्या पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दी। दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम जयपुर की दादिया पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री खुली जीप में खड़े होकर लोगों के बीच पहुंचे। महिला कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। पीएम मोदी की सभा की कमान महिलाओं ने संभाली है।

कांग्रेस को हटाकर फिर से बीजेपी को लाना है: पीएम

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दादिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अनेक दशकों से हमारी माताएं-बहनें लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण की आस लगाए बैठी थीं। उनकी यह उम्मीद आपके वोट की ताकत ने पूरी करके दिखाई है। आपके वोट ने मुझे चुना और मैंने आपकी सेवा की गारंटी दी। आज आपकी ये गारंटी मैंने पूरी कर दी है। मोदी मतलब गारंटी, काम पूरा होने की गारंटी। प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां जिस तरह से कांग्रेस ने सरकार चलाई है, वह जीरो नंबर की हकदार है। अब राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि गहलोत सरकार को हटाकर भाजपा को वापस लाएंगे। पीएम मोदी ने बीजेपी के चुनाव चिह्न का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान में कमल खिलेगा।

लाल डायरी में छपे हैं सारे काले कारनामे

प्रधानमंत्री ने कहा कि उस लाल डायरी में सारे "काले कारनामे" छिपे हैं। हर कोई भ्रष्टाचार और कटौती में शामिल है। ऐसे राज्य में कोई निवेश क्यों करेगा? किसी का सिर काट दिया गया और सरकार ने कुछ नहीं किया। अगर ऐसा माहौल है तो कोई निवेश क्यों करेगा। कांग्रेस अपराधियों को खुली छूट दे रही है। ऐसी सरकार जो महिलाओं की गरिमा की रक्षा नहीं कर सकती, उसे हटा दिया जाना चाहिए।

लाल डायरी के कारण जुलाई में राजस्थान विधानसभा में हंगामा हुआ था जब पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा था कि यह गहलोत को बेनकाब कर सकती है। गुढ़ा ने आरोप लगाया था कि डायरी मुख्यमंत्री के करीबी सहयोगी धर्मेंद्र राठौड़ की थी और इसमें सचिन पायलट के नेतृत्व में 2020 के विद्रोह के दौरान अपनी सरकार को बचाने के लिए विधायकों, निर्दलीय और अन्य को गहलोत खेमे द्वारा किए गए पेमेंट का डिटेल था।

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी ने व्हाट्सएप चैनल पर लोगों को दिया धन्यवाद, जुड़ चुके हैं 50 लाख फॉलोअर्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन